मुजफ्फरपुर में Snatching के साथ फायरिंग गिरोह हुआ सक्रिय – KMP इलाके में फायरिंग कर लूट

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाइक सवार दो शख्स ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है, केएमपी थाना क्षेत्र के दमुचक इलाके में प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी को बनाया बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने निशाना, पीड़ित महिला जब अपने घर के अंदर प्रवेश कर रही थीं,
इसी दौरान बाइक सवार ने सोने का चेन छीन लिया, विरोध करने पर कान की एक बाली लूटते हुए फायरिंग कर दिया, घटना के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है. उससे साफ़ है की अपराधी पिस्टल से लैश थे और पकड़े जाने के डर से जमीन में फायरिंग करते हुए फरार हो गए ///
आइये  … न…  हमरा  ..  काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र में – रात में महिलाओं की चेकिंग में व्यस्त पुलिस – दिन में अपराधी पुलिस पर हावी 
Snatching संदिग्ध
हाल में बने एक सीरीज में फिल्माया गया गाने के लाइन को चरितार्थ कर रहा है, शहर के सबसे पुराने पॉश रिहायशी इलाकों में शुमार काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र। इस इलाके में अक्सर आप भी दो चार हुए होंगे पुलिस के दोहन कार्यक्रम के. गाड़ी चेकिंग के नाम पर जो खेल होता है उसके शिकार आप भी हुए होंगे रात के अँधेरे में। हाल में पटना जा रही महिलाओं से भड़ी गाड़ी को बेवजह आधे घंटे रोका गया और फिर कैसे छोड़ा गया होगा ये अंदाजा लगाने की चीज है, हद तो तब हुआ था जब इसी क्षेत्र के चौराहे पर जिला के पुलिस कप्तान के कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी को भी रोका गया गया.
रात में चुस्त दिखने वाली KMP पुलिस को दिन में अपराधी दे डाले चुनौती। पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो मिठनपुरा क्षेत्र के मालीघाट में हुए फायरिंग छिनतई मामले वाले ही अपराधी का हुलिया इस घटना में सामने आया है, अब देखना दिलचस्प है कि अपराधकर्मी को पुलिस कब तक चिन्हित करने में कामयाब होती है
Share This Article