मुजफ्फरपुर हॉर्न बजा बुलाया फिर ताबरतोड़ फायरिंग – घायल कोचिंग संचालक अस्पताल में भर्ती – हमला के तीन… ?

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली चौक से पूरब एक मार्केट परिसर में दो माह पूर्व किराय पर स्थान ले कर कोचिंग का दूसरा ब्रांच स्थापित करने वाले शिक्षक अभिषेक पर हुई फायरिंग, माधोपुर निवासी अरुण कुमार त्रिवेदी के पुत्र अभिषेक त्रिवेदी जो सक्सेस कोचिंग के संचालक है, मंगलवार के अहले सुबह करीब सात से साढ़े सात बजे के बीच अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर घायल कर दिया
घटनास्थल पर कैसे हुआ घटनाक्रम 
घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सुबह सात से साढ़े सात के बीच कोचिंग संचालक अपने चार चक्के वाहन से कोचिंग के भवन के बाहर गाड़ी पार्क कर कोचिंग के सीढ़ी के तरफ बढे और बाहर खड़े विद्यार्थियों से कहा कि तुम सभी अपने कमरे में जाओ, इसी बीच लाल रंग की बाइक पर सवार दो लोग जिन्होंने हेलमेट व मास्क लगा रखा था, जो कार के पीछे पीछे ही आ रहे थे उनके द्वारा दो बार हार्न बजाया गया, इस आवाज को सुन अभिषेक त्रिवेदी बाईक के तरफ मुखातिब हुए तो उन्हें आवाज दे कर बुलाया शूटर्स ने,  बुलावे पर नज़दीक पहुंचने पर बाइक पर पीछे सवार अपराधी ने जैसे ही पिस्टल निकाला कोचिंग संचालक पीछे मुड़ कर भागने लगे. शूटर ने तीन गोली फायर किया, जिसमें एक गोली बगल से निकल हाथ में लगी, दूसरा गोली उनके पीछे कमर में लगी और आंत को पेट के अंदर जख्मी किया, तीसरा गोली फायरिंग के दौरान पिस्टल फंसने से मिस फायर हो कर नीचे गिर गया. घायल अभिषेक ने दो गोली लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा. अभिषेक घायल अवस्था में मार्केट के पीछे के रास्ते दूसरी तरफ आगे निकल कर बगल के स्वीट हाउस के पास पहुंच कर कहा कि जल्दी मुझे पुलिस के पास ले चलिए
CCTV
चालक ने दिखाया मानवता 
मार्केट में स्वामी के गाड़ी का एक चालक घायल अभिषेक को गाड़ी में छात्रों के मदद से रख कर बैरिया स्थित माँ जानकी अस्पताल ले गए जहाँ हाथ की गोली के इलाज के बाद अन्य जांच के बाद पेट के अंदर आंत का सफल ऑपरेशन कर दिया गया है
घटना के बाद दोनों अपराधी पूरब दिशा की ओर भागते दिखे हैं CCTV फुटेज में
तीन बिंदु पर जांच 
शूटर घटना को अंजाम दे कर पूर्व दिशा में भागे, ऐसे में एक चर्चा ये होने लगी है की अभिषेक एक ब्रांच और पिलखी पुल के बाद स्थापित करने वाले थे, क्या उस ब्रांच से किसी को कोई दिक्कत थी क्या उसी से अदावत है. जून 21 में कोचिंग पर सुनियोजित हमले के पीछे कौन लोग थे ये भी अब जांच का विषय है. इलाके के कोई दबंग अपराधी से किसी बात को ले कर दुश्मनी तो नहीं थी ऐसे कई बिंदु हैं जिस पर विशेष टीम पुलिस की तफ्तीश कर रही है
FILE 2021
पूर्व में भी हो चुके हैं संचालक शिकार 
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कोचिंग चलाने वाले चर्चित शिक्षक पर हुई ताबरतोड़ फायरिंग में दो गोली मारने में कामयाब अपराधी बड़े आराम से हो गए फरार. इस घटना से पूर्व भी कोचिंग संचालक के क्लब रोड स्थित कोचिंग पर जून 2021 में तथाकथित आरोप के बाद किया गया था तोड़ फोड़. हैरत की बात ये है 2021 में हुए घटना के बाद मिठनपुरा थाना में उस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुआ वहीं इसी मामले में पीड़ित शिक्षक ने तत्कालीन एसएसपी को आवेदन दिया था मानहानि मामले में जो आवेदन मुशहरी थाना में डस्टबीन में ही रह गया
Share This Article