बिहार में हथियार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई जारी – 400 गोली के साथ नीतीश, गौरव, अभिज्ञान को STF टीम ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा लगातार अपराधियों के साथ हथियार तस्करो और आर्म्स निर्माता के खिलाफ छापेमारी और गिरफ़्तारी जारी है, इसी क्रम में नवगछिया जिला पुलिस के सहयोग से बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा नवगछिया जिला के भवानीपुर ओ०पी० थाना क्षेत्र से छापामारी कर 03 हथियार तस्कर को चार सौ जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करो के पास से 35 हजार नगद रुपया के साथ दो बाइक, दो मोबाइल बरामद किया गया, बरामद गोली 7.65 MM का कुल 400 पाया गया
गिरफ्तार आर्म्स तस्करो में नीतीश कुमार उर्फ सत्यम कुमार, पिता स्व सुबोध सिंह, सा० साख मोहन, थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर, दूसरा गोलू कुमार सिंह उर्फ अभिज्ञान, पिता सतीश प्रसाद सिंह, सा० फुल मलिक, थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय और तीसरा तस्कर गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू, पिता विद्यासागर सिंह सा0 महेश वाडा, थाना नावकोठी, जिला बेगूसराय है. संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार इन तीनो तस्करो ने और भी कई खुलासा किया है अपने सिंडिकेट के बारे में.
Share This Article