मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में जमीन कब्ज़ा को ले कर हुई गोलीबारी कांड का एक आरोपी गोलू शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस के द्वारा, वहीं एक अहम कामयाबी मुजफ्फरपुर पुलिस को बैठे बैठे तब मिल गयी, जब एक कार दुर्घटना हुआ और फिर दिखाने लगे कार सवार दबंगई। दबंगई की खबर पर पहुंची 112 नंबर की क्विक मोबाइल टीम ने दबंगई कर रहे दो शख्स को ले कर अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में पहुँचने के बाद पुलिस को जानकारी मिली की पकड़े गए दोनों शख्स अपराधी प्रवृति के हैं. पुलिस टीम ने तत्क्षण आंशिक रूप से घायल विपिन सिंह को हिरासत में ले लिया। विपिन सिंह रोसड़ा के कुख्यात कुंदन सिंह का शागिर्द बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ मुजफ्फरपुर में कई कांड दर्ज है, विपिन सिंह न सिर्फ कुंदन से जुड़ा बताया जा रहा है, विपिन शिवहर जिला के एक बड़े गैंगेस्टर के भी सम्पर्क में रहता है, ऐसी जानकारी पुलिस सूत्रों से सामने आयी है

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि एक दुर्घटना के बाद विपिन सिंह गिरफ्तार हुआ है. विपिन सिंह हत्या, लूट, ऐसे गंभीर आरोप वाले कांड में चार्जशीटेड अपराधी है. विपिन सिंह की संलिप्तता अहियापुर गोली कांड में भी सामने आया है. विपिन सिंह के साथ एक अन्य युवक गिरफ्तार किया गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अहियापुर गोली कांड में एक अन्य आरोपी गोलू शर्मा की भी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछ ताछ जारी है. डीएसपी राघव दयाल ने बताया, गिरफ्तार विपिन सिंह के पास से एक पिस्टल, गोली, मोबाइल फोन और एक लग्जरी गाड़ी बरामद किया गया है