मुजफ्फरपुर में जमीन कब्ज़ा के लिए निकलता टेंडर – भूमि विवाद में चली ताबरतोड़ गोली, एक घायल

pmbnewsweb
2 Min Read
मुज़फ़्फ़रपुर जिला में एक नया मामला सामने आया है, जमीन कब्ज़ा के लिए टेंडर लिया जा रहा है, कब्ज़ा कराने वाले भीड़, फाइटर, दबंग को जुटाने के लिए निकालते हैं टेंडर. इसी टेंडर लिए लोगों द्वारा किया गया जमीन कब्ज़ा के लिए बवाल, अहियापुर थाना इलाके में  बैरिया क्षेत्र में चली जमीनी विवाद में ताबरतोड़ गोली. गोलीबारी में मिठनपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक घायल हो गया, घायल युवक का बैरिया स्थित माँ जानकी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहाँ वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मिठनपुरा इलाका का एक चर्चित युवक के पास भीड़ जुटाने का टेंडर था ऐसी जानकारी सामने आयी है, उक्त युवक के कहने पर न्यू कॉलोनी में किराय के घर में रहने वाला मो० आमिर है, जिसे गोली लगी है
घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएसपी राघव दयाल घटनास्थल पर तफ्तीश किए, तफ्तीश के दौरान एक चर्चित अपराधकर्मी का नाम भी सामने आया है. नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि एक पक्ष के ओर से चारदीवारी निर्माण रात के अँधेरे में कोहरा का लाभ लेते हुए किया गया. सुबह में दूसरे पक्ष के द्वारा तोड़ने के क्रम में विवाद बढ़ गया और फिर गोलीबारी की घटना हुई है.  घटनास्थल से अहियापुर पुलिस ने फायर किए हुए कुछ खोखे बरामद  है, घायल युवक किस पक्ष से है इस बारे में पुलिस टीम अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. अहियापुर थाना SHO ने बताया की देर रात तक किस पक्ष के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है, घायल युवक का बयान के लिए लगाकर पुलिस प्रयास कर रही है,
Share This Article