बिहार से यूपी तक अपराध करते हुए कई राज्य में अपने अपराध के साम्राज्य को बढ़ा रहे कुख्यात अपराधी को बिहार एसटीएफ के विशेष टीम ने किया बंगाल के कलकत्ता से गिरफ्तार
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधकर्मी चवन्नी सिंह उर्फ मोनू सिंह, पिता उदय प्रताप सिंह, को सिवान हुसैनगंज थाना कांड सं0 92/22, दिनांक 05.04.22 धारा 302 /120 (बी) / 307 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट में कोलकाता (प० बंगाल) के बघौती थाना क्षेत्र तेघरिया इलाके से छापामारी कर गिरफ्तार किया, चवन्नी सिंह उर्फ मोनू सिंह, निरई इमलिया लखनजी जिला मऊ उतर प्रदेश का वासी है, उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध बिहार एवं उत्तर-प्रदेश राज्य में हत्या / लूट / रंगदारी एवं गैंगेस्ट एक्ट के कई गम्भीर मामले दर्ज है

कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह उर्फ मोनू सिंह का आपराधिक इतिहास
(1) नगर ( सिवान ) थाना कांड सं0 497 / 14 धारा 302 / 120ए/ 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(2) हथुआ (गोपालगंज) थाना कांड सं0 66 / 15 धारा 387 / 120बी भा.द.वि. ।
(1) नगर ( सिवान ) थाना कांड सं0 497 / 14 धारा 302 / 120ए/ 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(2) हथुआ (गोपालगंज) थाना कांड सं0 66 / 15 धारा 387 / 120बी भा.द.वि. ।
(3) सराय लखन्सी (मउ ) थाना कांड सं0 2500/09 धारा 307 भा.द.वि. ।
(4) सराय लखन्सी (मउ) थाना कांड सं0 2212/09 धारा 307 भा.द.वि. ।
(5) सराय लखन्सी (मउ ) थाना कांड सं0 2214 / 09. धारा 41/411/414 भा.द.वि. ।
(6) सराय लखन्सी (मउ) थाना कांड सं0 2213/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
(7) सराय लखन्सी (मउ ) थाना कांड सं0 2515 / 09, धारा 41 / 411 भा.द.वि. ।
(4) सराय लखन्सी (मउ) थाना कांड सं0 2212/09 धारा 307 भा.द.वि. ।
(5) सराय लखन्सी (मउ ) थाना कांड सं0 2214 / 09. धारा 41/411/414 भा.द.वि. ।
(6) सराय लखन्सी (मउ) थाना कांड सं0 2213/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
(7) सराय लखन्सी (मउ ) थाना कांड सं0 2515 / 09, धारा 41 / 411 भा.द.वि. ।
(8) कोतवाली (मउ ) थाना कांड सं0 1814 / 09. धारा 302 भा.द.वि. ।
(9) जंगीपुर (मउ ) थाना कांड सं0 636 / 09 धारा 1 / 21 NDPS Act
( 10 ) लेहरी (मउ ) थाना कांड सं0 1651/09 धारा 392/411 भा.द.वि. ।
(11) सराय लखन्सी (नउ) थाना कांड सं0 493 / 09. धारा 60एक्स / 272 / 273 भा.द.वि. ।
(12) जंगीपुर (मउ ) थाना कांड सं0 634/09 धारा 307 भा.द.वि. ।
(13) जंगीपुर (मउ ) थाना कांड सं0 635/09 धारा 325 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट ।
(14) दोहरी घाट (मउ) थाना कांड सं0 1963 / 09. धारा (3) गैंगेस्टर एक्ट ।
(15) कोपागंज (मउ) थाना कांड सं0 1531/09 धारा 356/411 भा.द.वि. ।
(9) जंगीपुर (मउ ) थाना कांड सं0 636 / 09 धारा 1 / 21 NDPS Act
( 10 ) लेहरी (मउ ) थाना कांड सं0 1651/09 धारा 392/411 भा.द.वि. ।
(11) सराय लखन्सी (नउ) थाना कांड सं0 493 / 09. धारा 60एक्स / 272 / 273 भा.द.वि. ।
(12) जंगीपुर (मउ ) थाना कांड सं0 634/09 धारा 307 भा.द.वि. ।
(13) जंगीपुर (मउ ) थाना कांड सं0 635/09 धारा 325 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट ।
(14) दोहरी घाट (मउ) थाना कांड सं0 1963 / 09. धारा (3) गैंगेस्टर एक्ट ।
(15) कोपागंज (मउ) थाना कांड सं0 1531/09 धारा 356/411 भा.द.वि. ।
(16) बेलीपार (गोरखपुर) थाना कांड सं0 379 / 13. धारा 7 / 25 आर्म्स एक्ट ।
(17) बेलीपार (गोरखपुर) थाना कांड सं0 380 / 13. धारा 467/468/471 /419 / 420 भा.द.वि. ।
(17) बेलीपार (गोरखपुर) थाना कांड सं0 380 / 13. धारा 467/468/471 /419 / 420 भा.द.वि. ।
(18) उभाँव (बलिया) थाना कांड सं0 431 / 14. धारा 147/148/149/302 भा.द.वि. ।
(19) उभाँव (बलिया) थाना कांड सं0 851 / 15 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट ।
(20) उभाँव (बलिया) थाना कांड सं0 852 / 15 धारा 307 भा.द.वि. ।
(21) मधुबन (मउ ) थाना कांड सं0 133 / 15 धारा 504/506 भा.द.वि. ।
(20) उभाँव (बलिया) थाना कांड सं0 852 / 15 धारा 307 भा.द.वि. ।
(21) मधुबन (मउ ) थाना कांड सं0 133 / 15 धारा 504/506 भा.द.वि. ।