बिहार एसटीएफ ने बंगाल में किया घेराबंदी – रावण गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर नवीन झा गिरफ्तार – एसटीएफ पदाधिकारी घायल

pmbnewsweb
2 Min Read
उत्तर बिहार में रावण गिरोह संचालित करने वाला नवीन झा गिरफ्तार हो गया  .. उत्तर बिहार में नरसंहार के तर्ज पर एक साथ पांच लोगों की हत्या का आरोपी 18 माह से फरार चल रहा था  … घटना दिनांक 29/03/21 की है जब एक ही परिवार के पांच (05) सदस्यों का बड़ी निर्ममता पूर्वक पेट फाड़कर तथा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी रावण गिरोह द्वारा   … इस संबंध में मधुबनी के बेनीपट्टी थाना में कांड दर्ज है  …
नेपाल इलाके में कुछ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी उस दौरान हुई थी और कई आरोपी पकड़ में आए भी थे  … वहीं गिरोह का सरगना नवीन झा फरार चल रहा था लेकिन अब बिहार एसटीएफ की टीम से नहीं बच सका
रावण गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर नवीन झा गिरफ्तार
एसटीएफ बिहार पटना के विशेष टीम द्वारा 50 हजार का ईनामी अपराधी नवीन झा, पिता घनश्याम झा सा गैबीपुर थाना बेनीपट्टी जिला मधुबनी को हावड़ा जिला (प. बंगाल) के जगछा थाना क्षेत्र के खजूर ताल कोण एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया   …
रावण गैंग जिसे बाबा गिरोह के नाम से भी लोग दहशत के रूप में जानते हैं उसके सरगना के गिरफ्तारी के क्रम में नवीन झा द्वारा अपनेआप को एसटीएफ टीम के गिरफ्त से भागने का पूरा प्रयास किया गया  …  एसटीएफ टीम के साथ गुत्थम गुत्थी का लड़ाई भी किया गया लेकिन एसटीएफ टीम के द्वारा अदम्य साहस का परिचय दिया गया तथा उक्त ईनामी अपराधी की एक न चली    …  इस क्रम में एसटीएफ टीम के पदाधिकारी को कुछ चोटें भी आई हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है   …
उल्लेखनीय है नवीन झा कुख्यात अपराधी को बेनीपट्टी क्षेत्र में रावण के नाम से जाना जाता है तथा यह उस क्षेत्र में रावण गैंग भी चलाता है
Share This Article