चलंत चुंगी केंद्र में स्वागत है – विभाग के पदाधिकारी मौन क्यों ? “बोली की गोली” 

pmbnewsweb
2 Min Read
उत्तर बिहार के बड़े जिले में हर चौक चौराहों के साथ एनएच पर भी चौराहे पर चलंत चुंगी केंद्र स्थापित है  … चलंत चुंगी के केंद्र का कभी कभी तस्वीर और वीडियो भी वायरल होते रहते है  … मामला बड़ा साहब तक पहुँचता है तो दैनिक भत्ते पर कार्यरत पीलवा रंग वाले कपड़ाधारी पर कार्रवाई होती है या फिर अन्य निचले डीएपी वाले पर कार्रवाई होती है  … चलंत चुंगी केंद्र को संचालित जहाँ से किया जाता है वहां तक कार्रवाई वाले कागज की स्याही नहीं पहुंच पाती है  ..वहां नीला रंग फीता वाले सिंगल स्टार होना था लेकिन डबल स्टार हैं डबल सिंगल पर भारी है इसके लिए कार्रवाई नहीं पहुंचे उन तक
उत्तर बिहार के उस जिला में दिन के समय बड़े बड़े वाहन नजर आते हैं  .. वाहन जितना बड़ा चुंगी उतनी बड़ी  .. कुछ संगठित संस्था के बड़े वाहन की कोडिंग सेट है लिहाजा हफ्ते में चुंगी का सगुन पहुँच जाता है  .. खबर है चेकिंग के नाम पर शहर के कई इलाके में बड़का मैदान से आए लोग हो या फिर चुंगी वाले के कर्मी प्रति दिन दिख जाएंगे अपने बगली भरते हुए , हद तो ये है जिस चौक चौराहे पर तीसरी  आँख है वहां भी खेल होता है  … कारण साफ़ है सिंगल वाले के कुर्सी पर विराजमान डबल वाले का वजन अधिक बा
Share This Article