मुजफ्फरपुर में चोरी छिनतई लूट ऐसे वारदात को अंजाम स्मैक ऐसे नशा के आदि युवक अंजाम देते हैं ये कई मामलों में पुलिस के द्वारा ही खुलासा किया गया है … हाल के दिनों में स्कूल कॉलेज वाले आवागमन के रास्ते में शहर की छात्रा इन स्मैकियर की शिकार हो रही हैं … नाम गुप्त रखने के आश्वासन के बाद एक छात्रा ने बताया कि अक्सर कोचिंग से लौटने के दौरान दो युवक जो खेत में बैठे रहते हैं सड़क किनारे वह फब्तियां कसते हैं … दूसरी छात्रा ने बताया एक निजी स्कूल वाली सड़क पर कबाड़ की दुकान है उसके आस पास बाइक सवार युवक झुंड में चार पांच बाइक से रहते हैं जो अक्सर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते थे जिस वजह से सड़क बदल कर आवागमन करना हो रहा है …. एक कॉलेज की छात्रा ने जो बताया वह चौंकाने वाला है … एक चाय की दुकान बैंक वाले इलाके में है जहाँ नौजवान युवक हैं जो सिगरेट पीते नजर आते हैं … सिगरेट का धुआं जान बुझ कर लड़कियों के जाने के समय उड़ाते हैं … गंध से ऐसा लगता है गांजा भर कर सिगरेट के नशे में न सिर्फ धुआं फैलाते हैं अशोभनीय शब्द आपस में बात करने लगते हैं

कॉलेज स्कूल ही नहीं छोटी बच्चियां किसकी हो रही शिकार ?
मुजफ्फरपुर में कई बार ऐसी खबर आयी है कि छोटी बच्ची लापता हो गयी या फिर उसका शव बरामद हुआ है … हाल के वर्षों में दो बच्चियों का शव बरामद किया गया … दोनों घटना में समानता ये है, एक घटना में गिरफ्तार महिला ने पुलिस के सामने जो अपना बयान दिया उससे साफ़ है दो युवक के हाथ में बच्ची को दिया था … उसके बाद बच्ची का शव बरामद किया गया … ये जिस इलाके की घटना है उस इलाके में एक पोखर के इर्द गिर्द और रेल लाइन के किनारे के साथ खाली जमीन में अक्सर स्मैक का नशा करते युवक दिख जाएंगे … पीने वाले ही नहीं बेचने वाले भी एक कॉलेज के सामने नजर आते हैं वहीं इस क्षेत्र के थाना से कुछ दूरी पर एक सब्जी मंडी के आसपास बेचने वाले युवक नजर आते रहते हैं … इसी इलाके में होटल का गढ़ है जहाँ एक पूल के पास विक्रेता नजर आते रहते हैं …. वहीं पूर्व के घटना पर नजर डाले तो उस थाना थाना क्षेत्र में दो बड़े कारोबारी हैं जो लाखों का स्मैक चरस का धंधा बड़े आराम से करते आ रहे हैं प्रति दिन .. इसी इलाके में एक युवक की हत्या की घटना स्मैक वाले युवक द्वारा कारित होने की बात सामने आयी थी

स्मैक के धंधे में महिला भी शामिल
मुजफ्फरपुर में कई बार महिला की गिरफ़्तारी स्मैक चरस के साथ किया गया है, इससे साफ़ है, कि न सिर्फ पुरुष, महिलाऐं भी अब इस धंधे में शामिल हैं … महिलाओं का उपयोग स्मैक बेचने के लिए किया जा रहा है या कुछ महिलाएं बड़े रकम के लाभ के लिए खुद इस धंधे में है … अहियापुर थाना क्षेत्र के पुराना मोतिहारी रोड हो या फिर ब्रह्मपुरा थाना का पुलिस लाइन के बगल में महिला द्वारा स्मैक बेचे जाने की सूचना आम है …. वहीं कुछ बड़ी कारोबारी बन चुकी महिला का नाम भी सामने आया है .. हाल के दिनों में एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर तत्कालीन मिठनपुरा थाना अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद और तत्कालीन SHO नगर ओम प्रकाश के संयुक्त छापेमारी में मेघा नामक बड़े कारोबारी को पकड़ा गया था … मेघा का रिश्तेदार जो भाई बताया जाता है परवेज उसे भी एसएसपी के निर्देश पर मिठनपुरा SHO श्रीकांत प्रसाद सिन्हा के द्वारा गिरफ्तार किया गया … इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद के द्वारा कई कारोबारी गिरफ्तार किए गए हैं उनमे अधिकांश पैडलर हैं लेकिन दो बड़ा कारोबारी एक अनिल और दूसरा परवेज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है … तीन बड़े कारोबारी के साथ कई पैडलर की गिरफ़्तारी और बरामदगी के बावजूद मिठनपुरा इलाके में अभी भी कई बड़े कारोबारी हैं जिसतक पुलिस नहीं पहुँच सकी है … बात सिर्फ मिठनपुरा की ही नहीं है, बड़े कारोबारी का क्षेत्र नगर थाना और अहियापुर भी बताया जाता है

SSP जयंत कांत ने लिया संज्ञान
इस मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि स्मैक के खिलाफ ही नहीं नशा के खिलाफ कार्रवाई होती रहती है … सभी थाना को ये निर्देशित किया जा रहा है कॉलेज स्कूल के समय पर विशेष रूप से आवागमन वाले मार्ग में विशेष नजर रखते हुए गस्ती किया जाए … कभी कभी औचक पुलिस टीम संदिग्ध चाय – पान के दुकान पर रोको टोको अभियान के तहत मौजूद लोगों की जांच करें … रेस बाइक चालकों पर भी नजर रखा जाएगा …एसएसपी ने बताया की हाल में मिठनपुरा इलाके में और नगर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व बड़ी गिरफ़्तारी हुई है … स्मैक मामले में थाना स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो विभागीय कठोर कार्रवाई की जाएगी … एसएसपी जयंत कांत ने बताया मानवीय सूचना के आधार पर ग्रामीण इलाके में स्मैक के अड्डों पर कार्रवाई के लिए सभी ग्रामीण इलाके के थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाएगा