मुजफ्फरपुर पुलिस हमला मामला – जख्म दे कर नए SHO का स्वागत – बस भर कर हमलावरों को पुलिस ने भेजा जेल

pmbnewsweb
2 Min Read
मुज़फ्फरपुर मे दलालों से घिरे मुशहरी थाना के पूर्व थानेदार के जाते नए कोतवाल ने चार्ज लिया, नए थानाध्यक्ष का योगदान दिए हुए अभी चार दिन भी नही हुआ और जिस रूप में पुलिस पर हमला किया गया एवं जितने लोग हमलावर बन पुलिस टीम पर हमला के घटना को अंजाम दिया इससे साफ़ है ये पूर्वनियोजित साजिश का नतीजा है, कारण यह  है कि दस मिनट के अंदर इतने लोग हमलावर के रूप में एकत्रित होही नही सकते   ..
मुशहरी थाना क्षेत्र के बैकटपुर में मंगलवार के देर रात्रि में थानाध्यक्ष समेत छापामारी में शामिल सभी पुलिस कर्मी पर की गई हमला प्रथम दृष्टया समझ से बाहर है  … आखिर ऐसा खुंदस आम नागरिकों को या फिर ग्रामीण को क्यों था ? साफ़ है इस साजिश के पीछे पुराने संगठित हो चुके दलाल और शराब माफिया हो सकते हैं
घटना के बाद से एसएसपी जयंत कांत खुद इस मामले पर नजर बना रखे हुए थे  .. एक फेक कॉल पर पुलिस टीम पहुँचती है और पल भर में हमला ऐसा क्यों   … एसएसपी इस मामले में अपने स्तर से डीएसपी के नेतृत्व में जांच का जिम्मा सौंपते हुए आगे कार्रवाई के लिए निर्देशित किए … वही मंगलवार की घटना के बाद बुधवार को मार खाए पुलिस टीम के साथ अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर टीम फिर पहुंची   … हमलावरों को चिन्हित करते हुए दीपक कुमार,नीतीश कुमार,दिलीप कुमार, अमित कुमार,सतीश कुमार,राकेश कुमार,अरुण पासवान,रवि कुमार,रौशन कुमार,अमन कुमार,सहित तीन महिला मुनचुन देवी,सोनी देवी,रूबी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया   …. पुलिस पर हमला और फिर बस भर कर आरोपिओं की हुई गिरफ़्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है   … पुलिस की पिटाई मामले में कुल 51 लोगों को नामजद एवं 100 अज्ञात लोगों पर थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया
Share This Article