मुजफ्फरपुर में बिहार एसटीएफ की कार्रवाई – कुख्यात वांटेड रौशन गिरफ्तार – सरैया,पारु में करता था अपराध

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का कुख्यात वांटेड अपराधी रौशन कुमार उर्फ गमगम कुमार पिता रविन्द्र प्रसाद सिंह सा० – फुलार थाना – पारू जिला-मुजफ्फरपुर को पारू थाना कांड संख्या-108/19 दिनांक 18.03.19 धारा-392 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया   … गिरफ्तार अपराधी रौशन को बिहार एसटीएफ के विशेष टीम द्वारा पारू थाना क्षेत्र के  मझौलिया चौक के पास से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया  … बड़ा सवाल ये है पारु थाना इलाके में अपराध कई अपराध कर चूका है बावजूद इसके पारु थाना पुलिस पकड़ने में नाकाम रही
 
रौशन उर्फ़ गमगम के खिलाफ कई मामले पूर्व से भी दर्ज हैं  … पारू थाना कांड संख्या-150/ 19 दिनांक 13.04.19 धारा-392 IPC  …  पारू थाना कांड संख्या-156 / 19 दिनांक 15.04.19 धारा-392 IPC   … पारू थाना कांड संख्या- 171 / 19 दिनांक 22.03.19 धारा-414 IPC 25(1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट और सरैया थाना कांड संख्या-217 / 19 दिनांक 10.04.19 धारा-395 IPC  … गिरफ्तार अपराधकर्मी से पूछ ताछ के बाद सम्बंधित थाना को सकुशल एसटीएफ टीम ने सौंप दिया है 
Share This Article