मुजफ्फरपुर में एक बार फिर एक प्रेमी की हत्या प्रेमिका के चक्कर में हो गयी … प्यार का दुश्मन बनी भीड़ और फिर क्या दोस्तों की टोली ले कर प्रेमिका का दीदार करने पहुंचा प्रेमी और उसका एक दोस्त चढ़ गया भीड़ के हत्थे … खबर ये भी है दो दोस्तों को भीड़ से घिरे देख दो और दोस्त मौके वारदात से जान बचा कर भागने में कामयाब रहे … वही प्रेमी की भीड़ में हुई पिटाई से मौत हो गयी और प्रेमी का एक दोस्त भीड़ के पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी हो गया … हद तो ये है छठ के मौके पर जगह जगह पुलिस की सख्ती के साथ मौजूदगी दिख रही है … वही कांटी थाना क्षेत्र में इस तालिबानी भीड़ के द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गयी लेकिन पुलिस समय से पहुंची ही नहीं

कांटी थाना क्षेत्र में हुई हत्या – कोतवाल को नहीं लगी तालिबानी भीड़ की खबर
कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक की भीड़ ने तालिबानी सजा के तहत पीट पीट कर हत्या कर दिया ..भीड़ के हाथों बुरी तरह से मार पिटाई खा रहा मोहम्मद आयन रहम की भीख मांगता रहा, मगर कांटी पुलिस के बेख़ौफ़ भीड़ के हाथो जो लगा, उसी से उसे पीटता रहा .. पिटाई के दौरान ही प्रेमी युवक की मौत हो गयी .. भीड़ के हत्थे चढ़े प्रेमी युवक का एक अन्य दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गया है

गर्लफ्रेंड से इश्क में मिली मौत
स्थानीय सूत्रों की मानें तो मृतक अयान की गर्लफ्रेंड ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में रहती है .. छठ के मौके पर कांटी थाना क्षेत्र के महरथा गाँव पहुंची थी … प्रेमिका का दीदार करने प्रेमी आयन अपने तीन अन्य दोस्त के साथ प्रेमिका के पैतृक आवास वाले इलाके में पहुंच गया … जिसकी भनक परिजनों को लग आयी और फिर भीड़ एकत्रित कर तालिबानी अंदाज में हत्या को अंजाम दे दिया गया .. वही आयन के परिजन इलाके के डीएसपी को पूरी हत्या की जानकारी देते हुए बताया की अयान को हत्या के नियत से ही बुलाया गया था … अयान को बुलाया गया और फिर हत्या कर दी गयी … वही सूत्रों की मानें तो 2018 में भी एक बार विवाद हुआ था इसी प्रेम के मामले में हालांकि उस दौरान मामला को अपने स्तर से ख़त्म किया गया था लेकिन आज हत्या कि घटना के बाद लोग ये मान रहे हैं कि अभिभावकों में मामला शांत हुआ था, लेकिन अंदर खाने प्रेम की आग ऐसी सुलग रही थी की आज मौत तक का सफर तय करा दिया गया
एसएसपी जयंत कांत ने बताया की घटना हुई है .. पश्चिमी डीएसपी इस मामले को देख रहे हैं .. जो भी आरोपी बनाए गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है … आरोपी की गिरफ़्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल चलवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी