मुजफ्फरपुर जेल में बंद अपराधी बना रहे हत्या और लूट की योजना Button coding cracked जेल से छूटे गुर्गों पर पुलिस की नजर “Exclusive”

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर पुलिस इन दिनों काफी गोपनीयता के साथ वैसे अपराधियों को रडार पर रखे हुए है जो हाल में जेल से छूटे हैं  .. सूत्रों की माने तो जेल के अंदर बंद कुछ कुख्यात अपराधी द्वारा जेल के बाहर अपने विरोधी की हत्या की प्लानिंग रची गयी है  … वही कुछ बड़े लूट की भी आशंका पुलिस को है  .. इन सब के पीछे जेल में बंद वैसे अपराधकर्मी हैं जो हत्या ऐसे वारदात को अंजाम दे कर जेल के अंदर हैं या फिर कहें तो बड़ी लूट के वारदात को अंजाम दे कर जेल के अंदर है  … ये अपराधकर्मी अपने गुर्गों के द्वारा जिला में अपराध की योजना को अंजाम देने का टास्क दिए है  … अभी तक जो बातें सामने आयी है ये अपराधकर्मी गुर्गों का कोड सेट कर दिए हैं  .. जिसे बटन के नाम से पुकारा जा रहा है
आका का बटन अपराध के फ़िराक में 
सूत्रों की माने तो जेल से छूटे अपराधकर्मी को टास्क दे कर भेजा गया है   … आका के बटन के रूप में कार्य कर रहे गुर्गे घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हैं  …
एसएसपी जयंत कांत से जब इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो कुछ भी बताने से परहेज करते हुए एसएसपी खामोश रहे  …
वही एसएसपी जयंत कांत ने ये जरूर साफ़ किया कि जेल से छूटने वाले अपराधकर्मी अक्सर सम्बंधित थाना के नजर में रहते हैं  .. वैसे पेशेवर अपराधकर्मी पर नजर रहती है  .. हाल में कुछ पश्चिमी क्षेत्र और शहर के साथ शहर के इर्द गिर्द ग्रामीण इलाके के थाना क्षेत्र के रहने वाले जो अपराधकर्मी जेल से बाहर आया है उस पर जिला के विशेष जो टीमें हैं उनकी भी नजर है   … किसी भी वारदात को रोकने के लिए पुलिस अक्सर तैयार रहती है  … पूर्व में सभी ने देखा है बैंक लूट और बाइक एजेंसी लूटने पहुंचे अपराधकर्मियों के गोली की जवाब पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली से ही दिया था  … ऐसे पेशेवर अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी
Share This Article