मुजफ्फरपुर का क्राइम सेंटर के नाम से प्रचलित अहियापुर थाना क्षेत्र में अक्सर हत्या, छिनतई, लूट की घटना होती रहती है .. क्षेत्रफल का फायदा बड़े शराब कारोबारी और स्मैक माफिया भी उठा रहे हैं … पुलिस फाइल पर गौर करें तो राजा ठाकुर, राजा राय, और राजा यादव ये तीन नाम चर्चित रहा जिसमे राजा ठाकुर राजद बंदी के दौरान राजद के कार्यकर्ताओं से हुए भिड़ंत के बाद फायरिंग के घटना के बाद इन तीनो नाम में ज्यादा सुर्खिओं में आया .. राजा ठाकुर की हत्या एक प्लान के तहत की गयी उसके बाद आरोपियों और राजा के विरोधियों ने एक अफवाह फैला दिया कि गैंगवार में हत्या हुई है … गैंगवार खबरों में भी सामने आया जब की वास्तविक जानकारी जो पुलिस सूत्र से सामने आयी है उसमे ये साफ़ है कि बाइक चोरी के बाद खुद तफ्तीश कर रहे राजा ठाकुर को स्थानीय शराब कारोबारियों ने देखा और फिर कारोबारियों में यह दहशत बना कि पुलिस को सूचना दे देगा … राजा की जम पर मार पिटाई की गयी … राजा के साथ दो अन्य युवक भी थे जो भाग गए … राजा अकेला था और फिर पीट पीट कर शरीर पर कई बार बाइक चढ़ाते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया

राजा ठाकुर खुद और परिवार को सुरक्षित करने के चक्कर में बन गया अपराधी
ग्रामीण क्षेत्र से जब राजा ठाकुर अहियापुर इलाके में बसने आया तो घर बनाने के दौरान लगातार स्थानीय लोगों के निशाने पर रहा .. हद तो ये हो गयी उसी दौरान बोचहां और अहियापुर के कुछ लोग राजा के परिवार के परिवार मित्र के रूप में करीब होते चले गए … राजा धीरे धीरे दबंग के साथ अपराध बनता चला गया … इस अहियापुर क्षेत्र में लूट पाट के घटना के बाद 2019 में इसकी गिरफ़्तारी भी हुई थी … जेल से निकलने के बाद कुछ विभाग का खबरी बन बैठा था .. जो हत्या का मुख्य कारण बना … इलाके के जानकर बताते हैं हाल में कई ट्रक शराब उत्पाद विभाग से पकड़ा गया था उसमे माफियाओं के ये आशंका थी कि शराब राजा ने ही पकड़वाया है

गैंगवार नहीं – हत्या में शराब कारोबारियों का हाथ
गैंगवार की अफवाहों के बीच एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर शराब माफिया अजय राय गिरफ्तार होता है … अजय राय भी राजा ठाकुर हत्याकांड में एफआईआर में आरोपी है … मौके वारदात और इर्दगिर्द से पुलिस तफ्तीश के दौरान मिले CCTV में नामजद आरोपियों की शिनाख्त तो पुलिस ने कर लिया … वहीं गिरफ्तार अजय राय ने भी तस्वीरों को देख कई आरोपी की पहचान किया जो राजा के हत्या कांड को अंजाम देने में थे

तीनो राजा पुलिस लिस्ट में अपराधी
राजा ठाकुर जेल जा चूका है कई बार और अब उसकी हत्या कर दी गयी .. पुलिस के सूत्रों की माने तो जेल से छूटने के बाद राजा अपराध से दूर था … राजा ठाकुर के मौत के बाद अब तीनो राजा का नाम एक बार फिर सुर्ख़ियों में है … राजा राय एक युवती के हत्याकांड में जेल में है .. राजा राय पर आरोप था कि युवती को जिन्दा जला दिया .. वहीं राजा यादव भी पुलिस के नजर में अक्सर राडार पे रहता है ..