बिहार में SP ‘पुलिस अधीक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई – बड़ी संपत्ति अर्जित करने के आरोप में SVU टीम की छापामारी

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में एक बार फिर किसी एसपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आयी है  … पूर्णिया में एसपी पद पर तैनात आईपीएस दया शंकर के सरकारी आवास कार्यालय के साथ पटना सहित सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है  … आईपीएस दया शंकर के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस टीम को पर्याप्त  साक्ष्य मिले थे  कि अवैध रूप से और जानबूझकर रुपये की सीमा तक बड़ी संपत्ति अर्जित किया गया है   .. इस मामले में विशेष सतर्कता इकाई ने श्री दया के खिलाफ पीसी अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 13(1)(ए) और (बी) आर/डब्ल्यू 13(2) आर/डब्ल्यू 12 और आईपीसी की धारा 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया
दया शंकर (आईपीएस) वर्तमान में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं, जो 2016 के बाद की अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए और सरकार में एक लोक सेवक रहे हैं   … बिहार में अपने पद पर रहते हुए 71,41,666/- लगभग, जो उनकी आय के ज्ञात कानूनी स्रोतों से अनुपातहीन कहा जाता है   …. आईपीएस दया शंकर एसपी पूर्णिया के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में संतोषजनक रूप से हिसाब देने की संभावना SVU को नहीं है   … आईपीएस दया शंकर के संपत्ति चल और अचल दोनों पटना और अन्य जगहों पर बनाई गई है   … आज एक साथ पूर्णिया-पटना स्थित अभियुक्तों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों में एक साथ सात स्थानों पर SVU टीम द्वारा जारी किये गये तलाशी वारंट के आधार पर छापेमारी की जा रही है
FILE IPS DAYA SHANKAR
एक सिपाही और एक थानेदार के साथ एसपी की नजदीकियां और फिर उन दोनों के इशारे पर काम करना पड़ गया महंगा  … सिपाही और थानेदार भी SVU के निशाने पर उनके ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी  ….
Share This Article