पर्व के मौके पर रहें सावधान ! बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने किया सतर्क

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार के लोग अक्सर त्योहार के मौके पर मुफ्त और लुभावने ऑफर्स के शिकार हो कर कम कीमत या मुफ्त यानि गिफ्ट में सामान पाने के ऑफर्स के शिकार हो कर अपने बैंक खाता को पल भर में खाली करवा लेते हैं  … अक्सर फेस्टिवल के नाम पर साइबर अपराधी मुफ्त ऑनलाइन गिफ्ट और डिस्काउंट के नाम पर भोले भाले आम जनता को ठगी का शिकार बना लेते हैं
बिहार आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा आम लोगों से अपील किया गया है कि पर्व के मौके पर मुफ्त ऑनलाइन ऑफर्स से रहें सावधान  … पर्व के मौके पर आप के मोबाइल पर आने वाले कॉल SMS,मेल में आए किसी भी बंपर ऑफर मसलन मुफ्त ऑनलाइन गिफ्ट, डिस्काउंट या फिर महासेल से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें  …. आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने किया आम लोगों को सतर्क दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ ऐसे पर्व के मौके पर ऑनलाइन ऑफर से रहें सावधान सतर्क और जागरूक होंगे तो सुरक्षित रहेंगे
Share This Article