विशेष निगरानी इकाई, बिहार, पटना ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता, बुडको (BUIDCO), पटना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया … अनिल कुमार यादव पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से अपार संपत्ति अर्जित की है, जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है … उनपर कुल रू० 98.41,366 / गैरकानूनी और नाजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के कारण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) (b) r/w 13 (2) r/w 12 और IPC की धारा 120 (B) के अंतर्गत FIR दर्ज किया गया … अभियुक्त अनिल कुमार यादव के आवास एवं कार्यालय में छापेमारी, तलाशी उनके पुनाईचक स्थित आवास और राजापुर स्थित (BUIDCO) कार्यालय में चली …. छापेमारी की कार्रवाई देर शाम तक घर की तलाशी में करोड़ों के चल और अचल सम्पत्ति का पता चला … अनिल कुमार यादव ने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया … पटना में घर की तलाशी के दौरान कुछ सम्पत्तियों के कागजात मिले हैं

पटना के मनेर में काफी बड़ा भूखण्ड उनके नाम पर है, जिसको लाखों रुपये में इन्होंने खरीदा है …. दानापुर में लगभग 02 कट्टे का आवासीय भूखण्ड का मालिकाना हक इनके नाम हैं, जो अभी करोड़ों का है …. अनिसाबाद में इन्होंने एक सोसायटी में प्लॉट लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है …. मधेपुरा में भी इनके जमीन के कागजात मिले है … . पटना के पुनाईचक में उनके फ्लैट है …. पटना के फुलवारी स्थित शिव-राधिका अपार्टमेन्ट में भी फ्लैट बुक किया है अनिल कुमार यादव ने …

400 करोड़ रुपये का टेंडर पास कर नजर में आए अनिल कुमार यादव
प्रारंभिक जानकारी अनुसार अभियुक्त अनिल कुमार यादव के बैंक खातों में लाखों रुपये मिले है। 35 लाख के जेवरात और उनके आवास में 02 लाख नगद भी मिले है। बैंक चेक के माध्यम से किये गये भुगतान से पता चलता है कि अभियुक्त द्वारा 75 लाख रुपये का व्यय विभिन्न मदों में किया गया है। लगभग 09 लाख रूपया विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश किया है। अभियुक्त अनिल कुमार यादव के दो लड़के KIT इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं जिनपर लगभग 08 लाख रुपये सालाना खर्च आता है। तलाशी के दौरान पता चला है कि पिछले वर्ष अनिल कुमार यादव ने लगभग 400 करोड़ रुपये का टेंडर पास किया है, जिसमें उन्होंने काफी धन नाजायज कमाया है।

गाड़ियों के शौकीन अनिल
विशेष निगरानी इकाई के टीम द्वारा तलाशी के दौरान उनके पास से स्कॉर्पियो (Scorpio) और होण्डा सिटी कार मिली है। एक पल्सर और प्लैटिना (Platina ) मोटरसाइकिल भी मिले है। तलाशी के दौरान यह भी सामने आया है कि अपने साला और ससुर के नाम से उन्होंने सम्पत्तियों को क्रय किया और उनका भ्रष्टाचार के पैसे को छुपाने का यही तरीका था। यह उल्लेखनीय है कि अभियुक्त का कुल आय अभी तक लगभग 65 लाख रूपया है जबकि उनके पास संपत्ति करोड़ों में पाया है, जो उनके ज्ञात स्रोतों से लगभग 5 गुना से अधिक है।