भोजपुर जिले में अपराधियों के गोली की आवाज गूंजती रहती है .. अपराधियों के द्वारा किए जा रहे आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं … जहां एक तरफ पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है बावजूद इसके अपराधी बेलगाम हो गए हैं … अपराधी बड़े ही आराम से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और फिर फरार हो जा रहे है

एक और आपराधिक वारदात नगर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली की है … 55 वर्षीय गणेश प्रसाद अपनी दुकान बंद कर घर पर आए उसी दौरान चार हथियारबंद बदमाशों ने उनको ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए …. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे इसकी जानकारी नगर थाना को दी जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल गणेश प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया … घटना को लेकर नगर थाना ने मामला दर्ज कर लिया है छानबीन में जुट गई है …. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है लाजमी है लगातार आपराधिक घटनाओं के बीच हो रही पुलिस के किरकिरी से पुलिस के पास अपराध पर लगाम के लिए शब्द नहीं होंगे