वरीय सम्बादाता ‘भोजपुर’
भोजपुर जिले में अपराधी पुलिस पर हावी हैं … अपराधी घटना को अंजाम दे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं … दिल दहलाने वाली घटना के बाद काफी दहशत में अब लोग आ गए हैं .. अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है … घटना नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला की है जहां पर शनिवार को देर रात माँ बेटे की सोए अवस्था में गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने ताबरतोड़ गोली फायरिंग कर हत्या कर दी

मृतक महिला का नाम सुमित्रा कुंवर 48 वर्ष और बेटा का नाम राम औधेश ऊर्फ मुना 29 वर्ष पिता स्व दशरथ राय है …. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह जैसे ही लोगों को लगी तो घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई … जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है … घटना के बाद गांव में कोहराम की स्थिति है ज … सामूहिक हत्या के सूचना पर मौके पर भोजपुर पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी पहुंच गए हैं और छानबीन में जुट गए हैं … घटना पर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है .. इस पूरे मामले पर पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान पर जुटी हुई है …

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है जबकि घटना से जुड़े शूटर अपराधी की पहचान में पुलिस जुट गई है … एस पी भोजपुर ने बताया है कि घटना जमीनी विवाद को ले माना जा रहा है वहीं परिवार के लोगों ने चुप्पी साध रखी है ऐसे में पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी हुई है