शिवहर में कुछ दिन पूर्व दो सहोदर भाई की हत्या अपराधियों ने कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाला था … शिवहर के रेजमा के निवासी केश्वर पासवान और उनके भाई रामलाल पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था इस मामले में मुख्य शूटर जो मुजफ्फरपुर में सेंटर लिए हुए था उसकी गिरफ़्तारी हो चुकी है … वही अब एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है
शिवहर थाना कांड संख्या 222 /22 रेजमा डबल हत्याकांड का प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राम विनय पासवान पुलिस के बढ़ते दबिश के बीच न्यायालय में 15 जुलाई को बड़ी गोपनीयता के साथ आत्मसमर्पण कर दिया … न्यायिक कार्रवाई के बाद आरोपी प्राथमिकी नामजद राम विनय पासवान को जेल भेज दिया गया