इस्लामिक राष्ट्र के सोच पर बिहार पुलिस की चोट – तमिलनाडु और केरल से जुड़े तार

pmbnewsweb
3 Min Read
भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का बड़ा खेल बिहार में चल रहा था  … समय रहते पटना पुलिस की चौकसी के से तीन आतंकी चढ़े पुलिस के हत्थे  ..
पटना के फुलवारीशरीफ स्थित नया टोला इलाके में मार्शल आर्ट व शारीरिक प्रशिक्षण की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां चल रही थी। सुरक्षाबलों ने  मौके से रिटायर्ड दारोगा सहित 3 आतंकी को धर दबोचा। मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि 26 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गयी है। पटना, दरभंगा समेत अन्य जिलों के लोग इसमें शामिल है। अभी तक पाकिस्तान का कनेक्शन सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि RSS की तरह युथ को ट्रेनिंग दी जा रही थी। हालांकि एसएसपी द्वारा RSS से तुलना किए जाने के बाद चौतरफा विरोध भी देखने को मिलने लगा है
छापेमारी के दौरान ऐसे डॉक्यूमेंट मिले

RSS के तर्ज पर शारीरिक प्रशिक्षण : 3 गिरफ्तार @एसएसपी पटना की सुने

पटना में एसएसपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस 
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फुलवारीशरीफ मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें अधिकांश लोग बिहार के हैं और कुछ लोग बिहार के बाहर कर्नाटक के रहने वाले हैं।
अभी अनुसंधान जारी है। शारीरिक प्रशिक्षण और मार्शल आर्ट के नाम पर युथ को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे। छापेमारी के दौरान ऐसे डॉक्यूमेंट मिले जो कि भारत की संप्रभुता और अखंडता के विरुद्ध भी टिप्पणियां थी। गिरफ्तार लोगों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जाएगी
अभी विदेशी संरक्षण की बात नहीं, पर जांच जारी 
पटना एसएसपी ने यह भी बताया कि अभी तक पाकिस्तान का कनेक्शन सामने नहीं आया है। तमिलनाडु और केरल के 12 लोग आए थे। सभी से पूछताछ की जा रही है। 26 नामजद लोगों में पटना, दरभंगा समेत दूसरे जिलों के लोग शामिल हैं। ऑफिस में छापेमारी के दौरान हाजिरी रजिस्टर मिले हैं जिसमें मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों का नाम लिखा हुआ है। इस रजिस्टर की भी जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में संलिप्त हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।पटना पुलिस की बेहतर कार्रवाई के सामने RSS वाला मुद्दा जोड़ पकड़ लिया है  … बेहतर कार्य किए गए वह उपलब्धि अब पीछ हो गयी है और पार्टी विशेष के लोग एसएसपी पर ही कार्रवाई की मांग करने लगे हैं
Share This Article