“बोली की गोली”
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी की घटना हर थाना क्षेत्र में करीब करीब होती रही है … आप जान कर हैरान हो जाएंगे बाइक चोरी के बाद पुलिस को चढ़ावा के बगैर नहीं दर्ज होता एफआईआर … हद तो ये है शायद ही कभी चोर पकड़े जाते हैं … हाल में एक दिलचस्प घटना सामने आया है … इस प्रकरण के बाद बाइक चोर, स्मैकिये की पुलिस के साथ यारी सामने आयी है … ये मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है … जिला में आईजी, एसएसपी, डीएसपी के नीचे कोतवाल हैं … सभी के रहते अधिकारी से पदाधिकारी तक के रहते ये यारी निभाना बदस्तूर जारी है और चोर को पकड़ कर छोड़ दिया दिया जाता है ….

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पी एंड टी कॉलोनी के पीछे से कई बाइक की चोरी हुई … एक दिन एक स्मैकिये युवक चोर को लोगों ने फिर से देखा … भीड़ ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी जम कर खबर भी लिया … कथित आरोपी चोर के परिजन आए … लोगों द्वारा जब चोर के साथ सख्ती की गई तो कुछ बाइक बरामद करवाने के लिए तैयार हुआ … इसी बीच पकड़े गए चोर ने अपने परिजन को एक पुलिस वाले का नंबर दिया की इन्हे बुला लो … परिजन ने पुलिस वाले को बुला लिया … गस्ती गाड़ी के साथ पहुंचे वर्दी वाले ने चोर को अपने कब्जे में लिया और फिर आगे जा कर छोड़ दिया …. बात यहीं समाप्त नहीं हुई … मध्य रात्रि वही वर्दी वाले पीड़ित शख्स के यहाँ खर्चा पानी के लिए भी पहुँच गए …. एक कागजात भी मांगे की लिख कर दे दें यहाँ कुछ नहीं हुआ ..
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में इन दिनों इस यारी की चर्चा गजब हो रहे है ऐसे में पुलिस के ऊपर से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है …