पटना, बिहार में हुए BPSC पेपर लिक मामले में लगातार अनुसन्धान जारी है EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान के नेतृत्व में … जांच के दौरान तीन और नाम सामने आए जिसमे एक यूपी के तो दो उत्तर बिहार के मधुबनी जिले के … ये तीनो EOU के कार्रवाई से दिल्ली में जा छुपे थे … जांच के दौरान कुछ अभियुक्तों के दिल्ली में छिपने की जानकारी मिली, ADG के निर्देश पर एस0आई0टी0 की एक टीम एक सप्ताह से दिल्ली में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी … विशेष टीम द्वारा दिल्ली के बुराड़ी थानान्तर्गत संत नगर से अभिषेक त्रिपाठी, पे० शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सा०-भिठवा, थाना- खलीलाबाद, जिला- संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश, महेश पूर्वे, पे० श्याम बाबू पूर्वे, ग्राम + पो०- नाहस रूपौली, थाना-बिस्फी, जिला मधुवनी एवं प्रवीण कुमार यादव, पे० मोती लाल यादव ग्राम + पो०- नाइस रूपौली, चाना-बिस्फी, जिला मधुवनी को गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार तीनो अभियुक्त हो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट, से ट्रांजिट रिमाण्ड पर पटना लाया गया … गिरफ्तार अभियुक्त महेश पूर्वे तथा प्रवीण कुमार यादव 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुए थे तथा इनके व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र का पी०डी०एफ० परीक्षा से पूर्व कदाचार के उद्देश्य से मंगाया गया था, जिस इनके द्वारा पूर्व से गिरफ्तार एवं फरार कई अभियुक्तों को भेजा गया था … इनका इस कांड के अन्य अभियुक्तों से सांठ-गांठ होने की बात सामने आयी है EOU के अनुसन्धान में … अभिषेक त्रिपाठी द्वारा सोल्वर का काम किया गया था … ये सभी बी०पी०एस०सी० परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य हैं …. इस मामले में अभी भी EOU द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है