पुलिस विभाग में किस्मत और ग्रह गोचर काफी प्रचलित है … उत्तर बिहार में इन दिनों एक पुलिस पदाधिकारी के साथ ग्रह है तो वहीं उनके मूलांक भी ऐसा की सजा मिलती तो वह बन जाता उनके लिए वरदान … खता ऐसी कर दिए जिससे विभाग ने उन्हें निकाल बाहर कर दिया …. एक खता ने उन्हें अब बना दिया धनकुबेर वाली कुर्सी का बड़ा बाबू ….बिहार पुलिस के एक सफारी सूट वाले विंग में नाकारा हुए साबित तो निकाला हुआ लेकिन दूसरे विंग में मिल गयी चमचमाते सितारों वाली वर्दी …

हुआ यूँ की एक विंग में थे जनाब … कोरोना काल में पेपरलेस वर्क पर मीटिंग में चर्चा हुई …इस चर्चा में विभाग के सबसे बड़े हाकिम के बाद के एक और उनके बाद के एक अधिकारी बैठे थे … चर्चाओं के दौरान फुदकते हुए एक जनाब उठे और कहा हम पेपर वर्क पूरा करते हैं देखें मेरे जिला का हाल …. सबसे बड़े वाले से निचे वाले साहब झूठे दावे पर खामोश थे … कारण साफ़ है साहब का हर जिला में अपना नेटवर्क हैं सूचना संग्रह का …. वही दूसरे साहब ने तुरंत तलब किया … मंगवाया जाए इनके जिला की फाइल .. फ़ाइल आया तो जनाब का तमाम दावा हुआ फुस फिर किया विभाग से निकाल दिए गए ..

जिस जिला में हैं वहां के जिला के बड़ा साहब ने भी शुरुआत में कई प्रयोग किए पूर्व के विभाग में नाकारा वाले पर … एक बड़का थाना के कोतवाल की जिम्मेदारी दी गयी लेकिन वहां भी कार्यक्षमता दिखा नहीं सके तो फिर फाइलों वाली कुर्सी मिली अभी वहां खाता बही ठीक ही कर रहे थे तो जिला वाले साहब ने सेमि ऑटोमेटिक जेनरेट वाले क्षेत्र में कुर्सी पर विरजमान कर दिया …. अब तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं है बड़ा बाबू को … सेमी ऑटोमेटिक जेनरेट वाले क्षेत्र में ऑटो सिस्टम है यहाँ ऐसी मशीन है जो घर बैठे सब कुछ कर देती है … हाला कि जिस कुर्सी पर हैं उस कैम्पस में पूर्व के कुर्सी वाले ससुराल तक सफर तय कर चुके हैं
जनाब को जायकेदार व्यंजन काफी पसंद हैं … व्यंजन की खुमारी ऐसी की अक्सर भूल जाते हैं की थाना क्षेत्र में लाल पानी और पुड़िया पर भी अंकुश लगाना है … हाँ रात में एक बजे लक्ष्मी रूपेण …. कार्य प्रगति पर है