​बिहार : महिलाओं से EOU की अपील – सोशल नेटवर्किंग साइट्स उपयोग करते वक़्त कैसे बचें

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में सोशल साइट्स के माध्यम से साइबर अपराधी महिलाओं का न सिर्फ खाते से रुपया उड़ा लेते हैं मनचलों के शिकार भी हो जाती हैं महिलाएं  … मनचले अपराधी महिलाओं की हर व्यक्तिगत जानकारी सोशल साइट से ले कर उसके बाद उन्हें अपना शिकार बनाते हैं  … बिहार के अन्य जिलों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं  … महिला शिकार बनने के बाद लगातार शोषित होती है   .. ऐसे तमाम अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम  ADG नैय्यर हसनैन खान के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई कर रही है   ..
बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपील किया है महिलाओं से  …. सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करते समय महिलाओं को इन बातों से बचना चाहिए  … EOU ने अपील किया कि महिलाएं अपना नाम, कम्पनी और घर का पता फोन नंबर, उम्र, क्रेडिट कार्ड का विवरण जैसी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट न करें   … कभी भी किसी अनजान कॉल को किसी भी साइट्स पर वेबकैम (कैमरा) का कोई उपयोग न करें   … साथ ही अपने दोस्तों की ऐसी जानकारी पोस्ट न करें जो सम्भवतः उन्हें जोखिम में डाल सकती है  …. जो लिंक्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से मिल रही है उन पर क्लिक न करें  .. अगर कोई महिला उस साइट्स पर जाना चाहती हैं अपनी उपयोगिता के आधार पर तो बगैर क्लिक किए सीधे मूल वेबसाइट पर जा कर जा कर अपना कार्य करें   …
Share This Article