मुजफ्फरपुर में जब निगरानी डीएसपी हुए गिरफ्तार “पिटारा”

pmbnewsweb
2 Min Read
‘अनसुनी कहानी’ के “पिटारा” से ले कर आए हैं एक दशक पूर्व की कहानी   
आप जान कर हैरान हो जाएंगे की जिस निगरानी विभाग के कार्रवाई से बिहार के सरकारी कर्मी कांपते हैं उसी निगरानी विभाग के डीएसपी हो गए थे मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार  … गिरफ़्तारी भी ऐसी की जाना हुआ था जेल   … वह भी तत्कालीन निगरानी एसपी के निर्देश पर
घटना एक दशक पूर्व जून 2012 की है,   … मुजफ्फरपुर जिला में नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीनापुर थाना इस क्षेत्र में एक जमीन की पंचायत चल रही थी   … इसी बीच एक शख्स खुद को निगरानी विभाग के डीएसपी बता जबरन एक पक्ष के पक्ष में फैसला करने का दबाव बनाने लगा   … फैसला नहीं करने पर थानेदार सहित सभी पर कार्रवाई का धमकी देने लगा   … इसी बीच एक शख्स ने तत्कालीन निगरानी एसपी उपेंद्र प्रसाद को मोबाइल पर कॉल लगा दिया   … निगरानी एसपी ने जब उस डीएसपी से बात करवाने को कहा तो वह डीएसपी के हाथ पैर फूलने लगे   …
निगरानी एसपी उपेंद्र प्रसाद ने तत्कालीन कोतवाल मीनापुर जीतेन्द्र कुमार को निर्देश दिया की तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया करें  … तत्कालीन कोतवाल ने फर्जी डीएसपी जय प्रकाश राय को पंचायत के बीच से गिरफ्तार कर थाना ले आए  … थाना पर मीडिया कर्मी जब फर्जी डीएसपी निगरानी जय प्रकाश राय की तस्वीर लेने लगे तो पत्रकारों को भी आई जी, डीआईजी तक की धमकी देने लगा   … अहियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला फर्जी निगरानी डीएसपी जय प्रकाश राय को भेज दिया गया जेल    …
Share This Article