मुजफ्फरपुर में अपराध का स्क्रिप्ट लिखा जाता है … जिला के कार्यकाल में एसएसपी भली भांति जिला को समझ चुके है … स्क्रिप्ट के आधार पर सीएसपी कर्मी ने पहले घटना स्थल तय किया धर्मपुर ईट भट्टे वाली सड़क को … और फिर खुद मौके वारदात से योजना के मुताबिक लूट की घटना का सूचना दिया … जिस तरह सीएसपी कर्मी भृगु कुमार ने लूट की घटना का सीक्वेंस SEQUENCE बनाया उसी में एसएसपी को शंका हुई …
मीनापुर थाना के कोतवाल आईपीएस खुद जब एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर कर्मी से पूछ ताछ शुरू किए और फिर जब उसके घर की तलाशी ली गयी तो तथाकथित लूट की रकम उसके ही घर से बरामद कर लिया गया .. अक्सर सीएसपी कर्मी इस तरह की घटना की सूचना पुलिस को दे कर रकम हड़पते रहते हैं … लेकिन इस बार पुलिस की सक्रियता और अनुसंधान में पीड़ित ही खुद आरोपी बन गया …