​शराब और स्मैक कारोबारी का रहा है थाना से ​नाता ‘देखें कोतवाली “बोली की गोली”

pmbnewsweb
2 Min Read
थाना के चंद कदम की दुरी पर स्मैक और गांजा की बिक्री  … इलाके में स्मैक के तीन बड़े कारोबारी के साथ दर्जनों रिटेलर  .. हाल यही शराब का भी है  … यह थाना भी लाजवाब है  … बोली की गोली में इस थाना के पिछले कुछ वर्ष का खेल 
थाना तो थाना है जिस थाना से एक दरोगा जी जेल गए उसी इंस्पेक्टर थाना के कोतवाल बन दरोगा जी फिर आ गए   …इसी कार्यकाल में AK 47 गरजा और मोतिहारी के दबंग को गोलियों से छलनी कर दिया गया   …. कोतवाल के कार्यकाल में स्वर्ण आभूषण परिवार का एक मामला आया तो डीजीपी तक पहुंचा लेकिन मामला पहुंचाने वाले ही खामोश हो लिए   ..
यहाँ कुछ ऐसे कोतवाल आए जिनके कार्यकाल में फिर AK 47 का खुला ब्लास्ट लेकिन कोतवाल की पब्लिक पकड़ पर अच्छी कार्यशैली से कोई हंगामा जाम नहीं हुआ   … हद तो ये रहा जिला में फ़क़ीर बाबा नाम एक एक जनाब ने जिस शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था उसी कारोबारी के द्वारा उक्त थाना का गणतंत्र दिवस का कार्ड छपाया गया   …  
एक थे और बाबा जो बने थे कोतवाल जिनके कार्यकाल में पासपोर्ट फी की तुलना चीनी से होती रही   … उसके बाद एक आए जो पार्लर मामले में चर्चित हुए इसी के बीच ट्रक मामले में लटक गए   …
एक आए तो बुजुर्ग लेकिन अपराध नियंत्रण और अपराध डिटेक्शन में माहिर  … जिनके जुबान से अपराध नियंत्रण के लिए निकलने वाले जुमलों से ही अपराधी भागे नजर आते थे  ..
अब ऐसा नजारा बैटिंग दूसरे को दे कर रनर बन खुद भी बैटर रन बटोर रहे हैं   … तो रनर स्टम्प उखड़ने के डर के बगैर रन बटोर रहे हैं साझा में   … थाना लाजवाब बा  … एक नाम के तीन थाना दो कोतवाल ऊपर कबूतर 
Share This Article