मुजफ्फरपुर में एक बार फिर डॉक्टर पर हुआ हमला … हमला ऐसा की एक नहीं दो गोली मार दिया गया है … डॉक्टर विवेक को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में कराया गया है भर्ती … गोली मारने वाले कोई पेशेवर अपराधी नहीं डॉक्टर के ही कर्मी बताए जा रहे हैं …
घटना के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है … साहेबगंज थाना क्षेत्र में अपने क्लिनिक से निकल कर घर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान ब्लॉक के आगे में पीछे से आ कर डॉक्टर पर ताबरतोड़ दो फायरिंग कर दिया गया जिससे डॉक्टर घायल हो गए …
डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि सनौथ बंगरा निवासी विक्की और धनञ्जय ने उन पर फायरिंग पीछे से आ कर किया जब वह अपने घर जा रहे थे … तत्काल डॉक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है .. घायल डॉक्टर की स्कैनिंग के बाद गोली ऑपरेशन कर निकाला जाएगा … फिलहाल पेट के बगल में दो गोली के जख्म के निशान पाए जाने की वजह से स्थिति गंभीर मानी जा रही है …

एसएसपी जयंत कांत ने एसडीपीओ सरैया को निर्देश दिया है की जल्द से जल्द अपने नेतृत्व में छापेमारी करते हुए घायल डॉक्टर के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाए … एसएसपी ने कहा आरोपी को चूँकि डॉक्टर पहचान रहे हैं इस लिए प्राम्भिक तौर पर पहले उसकी गिरफ़्तारी करने के लिए छापेमारी में पुलिस टीम निकल गयी है ..