मुजफ्फरपुर में नगर डीएसपी और पश्चिमी डीएसपी के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई … एसएसपी के निर्देश पर चली कार्रवाई में रंगदारी ले रहे अपराधी को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार … वही दूसरे बड़े अपराधी गिरोह को अहियापुर थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार .. एसएसपी जयंत कांत ने बताया …
लूट की घटना टली 7 अपराधकर्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान मध्य रात्रि पुलिस की चौकसी का निरीक्षण करने अहियापुर थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे .. इसी दौरान सूचना मिली की कुछ अनजान लोग मेडिकल ओवर ब्रिज के पास इकठ्ठा हुए है … गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ये सभी अपराधी है जो किसी ATM या सीएसपी लूट की योजना बना रहे है .. डीएसपी ने स्थानीय थाना और डीआईयू के टीम के साथ घेराबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया … गिरफ्तार 7 अपराधकर्मी के पास से दो देशी पिस्टल, 7 जिन्दा गोली, और बाइक मोबाइल बरामद किया गया … /////
रंगदारी वसूलते अपराधी गिरफ्तार
मोतीपुर थाना क्षेत्र एक ट्रेडिंग कम्पनी से 20 लाख की रंगदारी की मांग अपराधियों द्वारा किया गया था … इस मामले में एसएसपी जयंत कांत ने डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था … कारोबारी के मैनेजर द्वारा अपराधी को ट्रैप करने के लिए पुलिस ने योजना बनाया … रंगदारी की रकम एक बैग में रख अपराधी के बताए स्थान सियावती मार्केट के पास अपराधी को रकम दिया गया …अपराधी रकम ले कर जैसे आगे बढे डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया … गिरफ्तार अपराधी रंजीत राय पिता महेंद्र के पास से एक लाख नगदी के साथ जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी उसे बरामद कर लिया गया … //////

पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी रणधीर गिरफ्तार …
मनियारी थाना क्षेत्र में हुए दो घटना के बाद डीएपसी के सक्रियता से एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके वैशाली का कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार पिता राधेश्याम सिंह, प्रबोधि सिधौनी थाना सराय के सात उसका साथी राजेश कुमार आनंदपुर थाना सोनपुर को गिरफ्तार किया गया … गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी पिस्टल, मादक पदार्थ, सोना का चेन, लॉकेट बरामद किया गया