BREAKING
बिहार SVU विशेष सतर्कता इकाई पटना को लगातार शिकायत मिल रही थी की जेल अधीक्षक सहरसा सुरेश चौधरी अपने सरकारी पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति बना कर धन कुबेर बन बैठे है … SVU द्वारा आय से ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में पीसी अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 13 (2) आर/डब्ल्यू 12 के तहत धारा 131बी आर/डब्ल्यू के तहत SVU ने मामला दर्ज किया .लगभग 1,59,07,928 रुपये की आय …

विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर आज उनके सहरसा और मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित आवासीय परिसरों के साथ-साथ सरकारी परिसरों में भी तलाशी अभियान जारी है.. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच तलाशी जारी है … देर शाम चार बजे के बाद आगे अन्य जानकारी सामने आएगी