बिहार में अपराधी की चुस्ती के सामने पुलिस पस्त दिख रही है … अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं बिहार में … बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार में दो घटना को जो अंजाम दिया है उससे साफ़ है की अपराधी के सामने पुलिस की वव्यस्था सिर्फ दावों तक सिमित है ..

मोतिहारी में ठेकेदार को गोलियों से भुना
मोतिहारी में ठेकेदार कुणाल सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दिया … घटना से आक्रोशित लोग हॉस्पिटल चौक पर सड़क पर आगजनी कर शव को रोड पर रखकर जाम कर विरोध प्रकट किया …
मृतक कुणाल सिंह मुख्य रूप से कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं … कुणाल गायत्री नगर स्थित अपने डेरा से बाजार के तरफ से बाइक से निकल रहे थे … पहले से घात लगाए अपराधी ने गायत्री मंदिर के पास कुणाल सिंह को गोली मारा … घटनास्थल पर ही कुणाल ने दम तोड़ दिया … शूटर पेशेवर थे इस वजह से गोलियों को शरीर के मुख भाग में ही निशाना बनाया … मृतक कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के निकट हत्या कर दी थी … दोनो पिता पुत्र कोटवा से अपने घर लौट रहे थे तब घटना को अंजाम दिया गया था …
मृतक कुणाल सिंह मुख्य रूप से कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं … कुणाल गायत्री नगर स्थित अपने डेरा से बाजार के तरफ से बाइक से निकल रहे थे … पहले से घात लगाए अपराधी ने गायत्री मंदिर के पास कुणाल सिंह को गोली मारा … घटनास्थल पर ही कुणाल ने दम तोड़ दिया … शूटर पेशेवर थे इस वजह से गोलियों को शरीर के मुख भाग में ही निशाना बनाया … मृतक कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के निकट हत्या कर दी थी … दोनो पिता पुत्र कोटवा से अपने घर लौट रहे थे तब घटना को अंजाम दिया गया था …

हत्या में कई पेच
इधर सूत्रों की माने तो हत्या मामले में कई पेच नजर आ रहे हैं … मृतक कुणाल सिंह के हत्या का घटना स्थल जो बताया जा रहा है उस स्थान के इर्द गिर्द के लोगों को कोई हत्या की जानकारी नहीं … ऐसे में माना जा सकता है कि पुलिस हत्या के बाद दो एंगल से जांच कर रही होगी … एक मृतक का आपसी कोई विवाद किसी से हो या फिर कोई संगठित गिरोह ने पुराने अदावत में हत्या के घटना को अंजाम दिलाया ..