मुजफ्फरपुर करंट लगने से महिला की मौत – तीन बेटियां हुई अनाथ

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर में बिजली का करंट ने एक की जान ली वहीं मृतिका की तीन पुत्री को अनाथ बना दिया   … औराई प्रखंड  क्षेत्र के रतवारा पंचायत के पानापुर एरिया टोला में एक 45 वर्षीय महिला बिजली के करंट के चपेट में आ गयी  … परिजनों ने बताया कि घर में सफाई के दौरान टूटे हुए बिजली तार के संपर्क में आने से करंट से महिला हो गयी मूर्क्षित   …करंट लगने के बाद परिजन आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया
मौत के बाद परिवार सहित गांव में मातम छा गया   …  मृत महिला स्थानीय प्रकाश राय की पत्नी मीना देवी हैं   … मृत महिला की तीन बेटियां हैं  … ऐसे में अब बेटियों के सर से माँ का साया उठने से ग्रामीण काफी ग़मगीन हैं   …
Share This Article