BREAKING मुजफ्फरपुर जाफरपुर हत्याकांड का खुलासा

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर पारु थाना क्षेत्र में रविवार के दोपहर में अमितेश की गोली मार कर जाफरपुर में हत्या कर दी गयी थी   …घटना के 10 घंटे के अंदर खुलासा किया पुलिस ने  …  घटना के बाद एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा पारु थाना SHO के साथ लगातार तफ्तीश में लगे हुए थे  … तफ्तीश के दौरान घटना के बारे में जानकारी मिली की मृतक अमितेश को कुछ लोग साथ बुला कर कोल्ड ड्रिंक पिलाने ले गए और फिर हत्या कर दिए
अमितेश को साथ ले जाने वाले चिन्हित हो गए  … इसके बाद मध्य रात्रि SDPO और SHO के नेतृत्व में मुख्य अभियुक्त के घर छापेमारी की गयी   … मुख्य अभियुक्त के पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है   … मृतक अमितेश और हत्या अभियुक्त दोनों रिश्तेदार हैं  … ऐसे में अब पुलिस के सामने हिरासत में ली गई महिला ने हत्या की वजह का खुलासा कर दिया है   … इस मामले में अभी भी पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है मुख्य अभियुक्त सहित अन्य के गिरफ़्तारी के लिए
Share This Article