“बोली की गोली” कोतवाल का नेता प्रेम – अब तुम्हारे हवाले थाना $दोस्त

pmbnewsweb
2 Min Read
उत्तर बिहार में एक कोतवाल काफी चर्चित हो रहे हैं  … ये जहाँ रहे काफी चर्चित रहे  … बीचवाले साहब की भी नहीं सुनने में माहिर हैं   … पहली जगह में जहां रहे काफी मजा के साथ एक सड़क से दूसरे सड़क पर आए   … अब इन दिनों नेता जी का प्रेम ऐसा हावी  हुआ है कि थाना दैनिकी से ले कर गुण्डा रजिस्टर हो या दागी रजिस्टर या फिर सर्विलायन्स प्रोसिडिंग , अल्फ़ा बेटिकल इंडेक्स , सीडी पार्ट 1 से थ्री तक , लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत पंजी,  गिरफ़्तारी पंजी ,खतियान , ग्राम अपराध पंजी , ऐसे कई गोपनीय अनगिनत फाइल और रजिस्टर हो या  अनुसन्धान बगैर नेता जी के नहीं होता   ….सिर्फ सरकारी मोबाइल और वितन्तु उपकरण नेता जी के हाथ में नहीं   ….
नेता जी भले खादी के क्षेत्र में कुछ कमाल नहीं कर सके  … जनता भी साथ न हो लेकिन एक थाना के कोतवाल की मेहरबानी से काफी मजा लेने में कामयाब हो गए   … बताया जाता है नेता जी के इशारे पर ही छापेमारी होती है  … छापेमारी में एक की जगह आधा दर्जन उठते हैं  … फिर दो को जेल अन्य बाकी रिहा   … कहानी ये भी है कि दो को जेल भेजने में एक का डीलिंग डिक्लाइन हो गया   …. गिट्टी का खेल वाले मामले में थाना के पूर्वी क्षेत्र से पश्चिमी क्षेत्र तक चर्चा बना हुआ है   … चर्चा सिर्फ यही तक सिमित नहीं रहा अब गंगा पार तक कोतवाल और नेता प्रेम की चर्चा आम हो गयी है   … जमीन तो जमीन है जिला की धरती अलग है  … कारनामे आज न कल तो उजागर होंगे ही   …
Share This Article