मुजफ्फरपुर में एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में करीब आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है … इसमें अहियापुर, मीनापुर सहित और भी कई थाना क्षेत्र में अभियान चल रहा है .. पश्चिमी क्षेत्र में एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में वही नगर क्षेत्र में रामनरेश पासवान डीएसपी के साथ अन्य डीएसपी के नेतृत्व में उनके इलाके में चल रहे ऑपरेशन शराब में लगातार गिरफ़्तारी जारी है … जिला ALTF की टीम इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन के नेतृत्व में हर क्षेत्र में छापेमारी कर रही है … जिसमे एक महत्वपूर्ण गिरफ़्तारी लालू राय की हुई है जिसके पास से करीब 96 लीटर शराब बरामद किया गया है … मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर इलाके में ALTF के द्वारा कार्रवाई हुई है … ..

सूत्रों की माने तो अहियापुर थाना क्षेत्र में भाड़ी मात्रा के शराब की बरामदगी जिला एएलटीएफ द्वारा किया गया … अहियापुर थाना क्षेत्र में ALTF के कार्रवाई में चार तस्करों की गिरफ़्तारी बतायी जा रही है .. खबर है मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कुछ बड़े कारोबारी शराब के आयत निर्यात में जुटे हैं … ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की जिला पुलिस की इन कारोबारियों पर नजर कब जाती है … जिसमे कुछ लोग चर्चित कुछ पुलिस कर्मी के मुखबिर बन अपने कारोबार को बड़े पैमाने पर फैला लिया है … मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र सहित जिला के हर इलाके में एसएसपी जयंत कांत की विशेष टीम की नजर बनी हुई है … इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन में बताया की कुछ शराब कारोबारी की सूचना प्राप्त हुई है … जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी