न अमिताभ न दिलीप कुमार हम हैं सीधे साधे कोतवाल – कोतवाल पर भाड़ी त्रिदेव “बोली की गोली”

pmbnewsweb
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में एक थाना के कोतवाल पर फ़िल्म का यह गाना सटीक बैठता है   … ‘न अमिताभ न दिलीप कुमार हम हैं सीधे साधे  …… ‘ जिला के बड़ा थाना में से एक थाना में कोतवाल तो आए हैं बेहतर   …सीधे साधे होने के कारण थाना में बाइक गस्ती वाले एक ने तो कई कारनामे कर दिए   .. हद ये है त्रिदेव की जोड़ी जो है   … ये जोड़ी दिन भर थाना में और उसके इर्दगिर्द रहते हैं   … हद तो ये है कि इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है   …

 

 

त्रिदेव अपना मोहरा बना लिए है पुलिसकर्मी को  … लाइन दिया बाइक गस्ती पहुंचा और फिर डील फाइनल बाहर से बाहर मामला रफा दफा   … कोतवाल सीधे हैं लेकिन सवाल ये है कि इतना सीधापन से उनकी बदनामी तो हो ही रही है  … खबर ये भी है कुछ शोषित लोग पटना के विशेष विभाग का नंबर खोज रहे हैं   … समझा जा सकता है अगर विशेष विभाग का धावा दल के शिकार होना हुआ तो ये जुमला चरितार्थ होगा   … “खेत खाये गदहा मार खाए जुलहा” इस थाना में एक बड़े लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ था  .. और इन्ही टाइप के लोगों ने खबर लिक किया जिस वजह से कैश रिकवरी करने से चूक गयी पुलिस टीम

Share This Article