मुजफ्फरपुर में ग्लोक पिस्टल से अपराध की योजना हुई विफल … एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान और नगर थाना पुलिस एसएचओ के साथ नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार इलाके के नानक शरण गली में की गई छापेमारी … नरेंदर उर्फ़ मनीष के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी मंगलम उर्फ़ गोलू, नरेंद्र उर्फ़ मनीष कुमार, कुंदन कुमार, को गिरफ्तार किया गया ..
एसएसपी जयंत कांत ने बताया VIDEO –
जयंत कांत एसएसपी ने दिया जानकारी
इस मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जिला पुलिस को लगातार खबर मिल रही थी की अत्याधुनिक पिस्टल की डीलिंग की जा रही है … मंगलम उर्फ़ गोलू पूर्व में भी जेल गया है जिसमे तमिलनायडू और सकरा थाना से जेल जा चूका है …. मंगलम उर्फ़ गोलू से पूछ ताछ जारी है … नगर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबार के लिए हथियार का प्रदर्शन कर दहशत फैला कर अपने कारोबार को चलाने में जुटे थे … गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल के साथ कई मोबाइल फ़ोन सेट और करीब 3 लाख 50 हजार कैश बरामद किया गया ..

मंगलम उर्फ़ गोलू निकला शातिर
सकरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गाँव के निवासी भूषण प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है … मंगलम उर्फ़ गोलू तमिलनाडु में गोल्ड लूट का आरोपी रहा है जिसमे वह वहां के जेल में बंद था … कुछ माह पूर्व गोलू जब जेल से छूटा तो वापस बिहार आया और अपने गाँव में रह कर एक बड़े योजना के साथ ग्लोक पिस्टल का तस्करी में जुट गया …. पुलिस सूत्रों की मानें तो उत्तर बिहार के अन्य कुछ जिलों से भी पूर्व में जेल जा चुका है … गोलू दबंग अंदाज में जिंदगी गुजरता रहा है ऐसे में अपने ही ग्रामीण से मारपीट के आरोप में 2015 में सकरा थाना से जेल गया था …

गोलू और कुंदन आर्म्स डीलर
पुलिस के पूछ ताछ के दौरान ये जानकारी सामने आई की कुंदन और मंगलम उर्फ़ गोलू हथियार की तस्करी से जुड़े हुए है … वैसा पिस्टल जो आईपीएस अधिकारी, ATS सेना या फिर कहें तो उच्च सुरक्षा एजेंसी को सप्लाई है … यह पिस्टल है ग्लोक … इसकी कीमत में आज के समय में AK 47 अवैध रूप से बिकते हैं तो समझा जा सकता कितना सटीक और आक्रामक पिस्टल है ग्लोक … इसी ग्लोक पिस्टल के डीलिंग के लिए मनीष उर्फ़ नरेंद्र के घर आए थे … एक पिस्टल की कीमत 5 लाख 50 हजार में तय हुआ था जिसकी अग्रिम राशि 3 लाख 50 का आदान प्रदान हो रहा था छापेमारी के दौरान …

बंगाल के जेल से ग्लोक पिस्टल की डीलिंग देश के अन्य राज्य में …
बंगाल के जेल में बंद समस्तीपुर के बथुआ बुजुर्ग गांव के सतीश चंद राय का पुत्र सुजीत कुमार राय इस पिस्टल की करता है डीलिंग … सोना लूट कांड मामले में जेल में बंद सुजीत ने मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मंगलम उर्फ़ गोलू को हथियार तस्करी में जोड़ लिया … गोलू को व्हाट्सएप कॉल कर अपने गिरोह के दूसरे सदस्य के मार्फत पिस्टल को बिहार भिजवा रहा है सुजीत .