भोजपुर : महिला की हत्या तीन बने आरोपी – आरोपी रिहा पति सहित कई गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
भोजपुर में एक हत्या के बाद एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला है   … पुलिस के इस खुलासे से हत्या ऐसे मामले में जेल जाने से बेगुनाह तो बचे ही आरोपी भी आ गए पुलिस पकड़ में   …
दो दिन पूर्व देर रात चरपोखरी थाना के कोयल गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई जो पुलिस के लिए खुलेआम चुनौती था। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाटकीय अंदाज़ में  महज 24 घंटे के अंदर हत्या करने वाले मृतिका पूनम कुमारी के पति को ही धर दबोचा जो अपनी पत्नी का हत्यारा निकला

मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव की है जहां  पूनम देवी नामक एक महिला की सौच जाने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके बाद परिजनों के द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात लोगों के द्वारा महिला की हत्या की गई है और पुलिस को तीन नाम भी संदिग्ध के बता दिए गए   …  जबकि पुलिस ने जब छानबीन शुरू किया तो कहीं कोई साक्ष्य अज्ञात का नहीं मिला     .. वही मृतिका की बहन जो उसी घर में ब्याही गई है ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या घर के ही लोगों ने किया

 पुलिस ने परिजनों पर दबिश बनाया तो पूनम देवी के पति जयराम यादव ने कबूल कर लिया कि अपनी पत्नी पूनम देवी की हत्या अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया है ।मामला पूर्व विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है ।पूनम देवी का पति हमेशा अपनी पत्नी पर दहेज के लिए दबिश बनाता था और हमेशा उसके साथ मारपीट भी करता था।वही हत्या के बाद पुलिस ने 24 घंटे में इस कांड में शामिल चार लोगों को धर दबोचा। वही हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा चार गोली और 4 मोबाइल भी बरामद किया है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस कांड को पुलिस ने चुनौती चुनौती के रूप में लिया था ,जिसके उद्भेदन के लिए मैंने एक टीम का गठन किया जिसमें महज़ 24 घंटे के समय में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने सभी आरोपियों को धर दबोचा साथ ही निर्दोष जेल जाने से बचे और मुख्य शूटर सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए  …
Share This Article