यूपी में पुलिस की गाड़ी पलटी तो विकास दुबे ऐसा दुर्दांत अपराधी का मुठभेड़ के दौरान हो गयी मौत … वही बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अलग ही तस्वीर सामने आयी है … यहाँ पुलिस पर ही हावी रहे अपराधी … जी हाँ हम बात कर रहे है सकरा थाना मुजफ्फरपुर की … मध्य रात्रि 01:55 के करीब हुई बड़ी घटना … लेकिन इस घटना ने कई सवाल छोड़ दिया है ..

सकरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग द्वारा आवंटित गस्ती गाड़ी से चार सदस्यीय टीम गस्ती करने निकली थी … इसी बीच अपाची बाइक सवार कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे … पुलिस को आशंका हुआ कि अपराधी हैं, पीछा शुरू किया गया … लाजमी है कोई बेदाग शख्स रहता तो रुकता लेकिन पुलिस देख भागा तो अपराधी तत्व ही होंगे … तेज रफ़्तार अपाची सवार के सामने विभाग में मिले भाड़ा की बोलेरो ने दम तोड़ दिया .. बोलेरो गाड़ी पलट गयी जिसमे गस्ती में शामिल 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए … घायल पुलिसकर्मियों को मध्य रात्रि पीएचसी में इलाज कराया गया …
घटना के बाद सवाल उठता है कि बिहार में पुलिस विभाग के पास इतना धन नहीं है की अपनी गाड़ी रखे … भाड़ा पर चल रहा पुलिस विभाग … वहीं ट्रेंड चालक की कमी से भी जूझ रहा है विभाग जिस वजह से अपराधी फरार हो जाते हैं और पुलिस वाले ही घायल हो जाते हैं …

इस मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया गाड़ी पलटी थी … कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया गया है …ट्रेंड चालक नहीं होने की बात पर एसएसपी ने कहा ऐसा नहीं है .. हाँ ये जरूर है थाना में या अन्य जो चालक पुलिस विभाग में गाड़ी चला रहे हैं उनकी परख सम्बंधित थाना के अध्यक्ष और सक्षम पुलिस पदाधिकारी को होनी चाहिए .. निजी क्षेत्र से जो गाड़ियां आयी है उनमे निजी चालक भी हैं … थाना अध्यक्ष और सर्किल इस्पेक्टर इन चालकों पर नजर रखें जो ड्राइविंग में सक्षम नहीं हैं वैसे निजी चालकों को हटाया जाएगा ..