मुजफ्फरपुर जिला में पोस्टेड एसएसपी जयंत कांत होंगे सम्मानित … महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया जाएगा सम्मानित … आईपीएस जयंत कांत नक्सल विरोधी अभियानों में सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है … एसएसपी जयंत कांत को डीजी सिल्वर डिस्क के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ होंगे सम्मानित … आईपीएस जयंत कांत बिहार में नक्सल ऑपरेशन में मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में अपने टीम के साथ बढ़ चढ़ कर नेतृत्व करते हुए बड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है … मुजफ्फरपुर जिला में कार्यकाल के दौरान इस सम्मान को प्राप्त करना न सिर्फ एसएसपी जयंत कांत के लिए गौरव की बात है … मुजफ्फरपुर की आम जनता के लिए भी गर्व की बात है कि उनके जिला में पुलिस का नेतृत्व कर रहे आईपीएस अधिकारी सम्मानित होंगे ..

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत अक्सर कड़क पुलिस अफसर के रूप में जाने जाते हैं … इनकी कार्यशैली ऐसी है जिसमे ये कभी खुद को दबंग, सिंघम नहीं समझते … फ़िल्मी दुनिया के इन नामो से दूर अपराध मुक्त समाज के लिए दिन रात एक समझ अपने कार्य पर भरोसा करते हैं … नक्सल के खिलाफ मुजफ्फरपुर सहित पूर्व के जिलों में जो अभियान चलाया गया उस दौरान नक्सलियों द्वारा जयंत कांत आईपीएस का सिर कलम करने का नक्सलियों ने फरमान निकाल दिया था … फिर भी न झुके न डरे और नक्सलियों के खिलाफ कई मुठभेड़ और गिरफ़्तारी खुद के नेतृत्व में करते रहे … नक्सल हो या अपराधी जयंत कांत के कार्यकाल में जेल के अंदर रहेंगे … अगर अपराधी नक्सली फायरिंग करते हैं तो जयंत कांत की टीम भी उसी लहजे में जवाब देने के लिए तैयार रहती है … ऐसे में मुजफ्फरपुर जिला में कार्यकाल के दौरान आईपीएस जयंत कांत के इस अवार्ड के लिए PMB न्यूज़ के तरफ से शुभकामनाएं