​मुजफ्फरपुर शराब मामले में फरार कारोबारियों में दहशत – सात कारोबारियों ने किया सरेंडर

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के द्वारा फरार शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी का आदेश, फरार रहने पर कुर्की की कार्रवाई का निर्देश का दिखने लगा असर   … अक्सर ऐसा देखा गया है कांड दर्ज होने के बाद भी शराब कारोबारी अपने कारोबार को पुलिस से फरार रह कर चलाते रहते हैं   … इस मुद्दे पर एसएसपी की सख्ती का असर अब ये देखने को मिलने लगा है न्यायालय में ही नहीं थाना में भी पहुँच कारोबारी करने लगे आत्मसमर्पण   …
नीतीश कुमार और सुबोध कुमार मीनापुर थाना पर किया आत्मसमर्पण
मीनापुर थाना क्षेत्र के सात  शराब कारोबारियों ने किया आत्मसमर्पण   … इनमे पांच कारोबारी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, दो ने थानाध्यक्ष मीनापुर के सामने किया आत्मसमर्पण   …  मीनापुर थाना क्षेत्र में पूर्व में 800 लीटर स्प्रिट और 270 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब निर्माण का उपकरण बरामद  हुआ था उक्त कांड का फरार आरोपी शराब माफिया राजू राय, रामईश्वर राय, रामबहादुर राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया   ….. NDPS एक्ट में फरार आरोपी रंजीत राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया तो पांचवें अभियुक्त विजय कुमार ने शराब मामले में सरेंडर किया  …
शराब कारोबारियों के खिलाफ ख़ास कर फरार आरोपिओं के खिलाफ एसएसपी की सख्ती का नतीजा निकल कर अब सामने ये आया है कोर्ट के साथ थाना में भी पहुँच आत्मसमर्पण करने लगे शराब कारोबारी   … मीनापुर थाना कांड संख्या 104/20 में फरार नीतीश कुमार और सुबोध कुमार मीनापुर थाना पहुंचे और थाना अध्यक्ष से मिले खुद को  शराब कारोबारी होने की बात कर जानकारी दिया की 104/20 में हम आत्मसमर्पण करने आए  … पुलिस अभिरक्षा में ले कर कागजी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया   …
Share This Article