मुजफ्फरपुर में करोड़ो की चोरी के घटना को रोकने में अहम भूमिका एक ASI और दो पुलिसकर्मी की रही … ये बात अलग है कि गिरफ्तार करने पहुंचे ASI और मात्र दो पुलिसकर्मी के जज्बे को देख इलाके के लोगों ने भी पुलिस को भरपूर साथ दिया जिससे बैंक ऐसे जगह से बड़ी चोरी की घटना को रोकने में पुलिस कामयाब रही … मिठनपुरा थाना के ASI अज़मतुल्लाह खान और साथ में इंस्पेक्टर श्रीकांत सिन्हा रहे मौजूद और उनका पुलिस बल … दो पुलिस कर्मी के द्वारा हाई टेक चोरी करने पहुंचे चोरों को पकड़ने की चर्चा इलाके में खूब हो रही है … हर किसी के जुबान पर यही है पुलिस अगर चाहे तो संख्या बल की जरूरत नहीं जज्बे की है जरूरत …

मिठनपुरा थाना क्षेत्र में होली के एक दिन पूर्व चोरी करने पहुंचे चोरों में पटना गुलजारबाग के उपेंद्र शर्मा, जट्टू महतो और छपरा का मदन महतो है ..गिरफ्तार चोरों ने जो जानकारी दिया उसमे बड़ा खुलासा ये हुआ कि पिछले एक माह से बैंक की रेकी कर रहा था … मिठनपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है … खबर ये आ रही है बिहार के अन्य जिलों के साथ यूपी की पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूर्व में हुए घटनाओं के बारे में पूछ ताछ कर सकती है साथ ही गिरफ्तार अपराधी के तस्वीर से अन्य जिलों में बैंक में हुए चोरी के सीसीटीवी फुटेज से मिलान होने पर प्रोडक्शन रिमांड भी किया जा सकता है …

बैंक की बड़ी लापरवाही
एक्सिस बैंक में करोड़ो रुपया का ट्रांजेक्शन है बावजूद इसके बैंक प्रबंधन सुरक्षा के मुद्दे पर लापरवाह है .. बैंक टाइम में कैश प्रबंधन में भी अक्सर लापरवाही दिखती है साथ ही बड़ी राशि के सुरक्षा के लिए दो शिफ्ट में कोई बैंक गार्ड की व्यवस्था नहीं है … हद तो ये है बैंक के अंदर से बाहर तक सुरक्षा में कई चूक है … ऐसे में बैंक के सेंट्रल स्तर के वरीय अधिकारी को संज्ञान में लेते हुए मुजफ्फरपुर के प्रबंधन को दुरुस्त करने की जरूरत है …