मुजफ्फरपुर में एमएलसी चुनाव में शम्भू सिंह और दिनेश सिंह के नामांकन की एक तारीख तय होने से उनके मतदाताओं और समर्थकों को हो गयी बड़ी राहत … दोनों उम्मीदवार के साथ सभा साझा कर रहे वैसे वोटर जो एक तरह हरा रंग के अबीर खेल रहे है तो दूसरी तरफ गुलाबी अबीर खेल रहे है … एक खर्च में दोनों उम्मीदवार के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में आगे रहेंगे .

तस्वीरें जो आ रही है उससे राजद उम्मीदवार शम्भू सिंह के लिए आसान नहीं है दिनेश सिंह का सामना … ये तस्वीर में दिख रहे नेता जी कभी दिनेश सिंह के खिलाफ MLC चुनाव लड़े थे और अल्पमत से संतोष किए थे … शम्भू सिंह के साथ एक तस्वीर में हाथ खड़ा किए नजर आ रहे है नेता जी … वही दूसरी तस्वीर में दिनेश सिंह के पीछे साया की तरह बैठे नजर आ रहे है नेता जी … तस्वीरें झूठ नहीं बोलती …

अब बड़ा सवाल ये है वादाखिलाफी से क्या बच पाएंगे शम्भू सिंह ? …. ऐसे मुजफ्फरपुर में एक इतिहास और बा … का बा ? उहो जाने के चाहि …. एक तराजू वाले ने बिहार के दिग्गज नेता जी को हरा विधान सभा गए थे … अब देखना दिलचस्प होगा कि AK 47 वाले कहाँ तक दिनेश सिंह ऐसे दिग्गज को हराने में कामयाब होते है … तराजू में भी विश्वकर्मा है तो AK 47 भी है … इंतजार है अब चुनावी दंगल का ….