‘अनसुनी कहानी’ के पिटारा से आज 12 वर्ष पूर्व की एक कहानी ले कर आए हैं … दरोगा जी शहरी क्षेत्र के एक थाना में JSI के पद पर थे … एक हाई प्रोफाइल परिवार की युवती लापता होती है .. कांड के अनुसंधानक बनाए गए चस्मा वाले दरोगा जी … दरोगा जी पनीर चिल्ली,चिकेन चिल्ली का शौकीन रहे … कागजात या फिर उनका चस्मा अक्सर गायब हो जाता पारिवारिक परेशानी भी थी जिस दबाव में भुलक्कड़ हो गए थे …
एक कमांडर जीप थाना का एक हवलदार तीन सिपाही एक डीएपी का चालक के साथ लड़की पक्ष के सदस्य बरामदगी के लिए पटना के लिए प्रस्थान किए … समय शाम का सात बजे … पुलिस कमांडर जीप में हवलदार के साथ तीन पुलिसकर्मी बैठे साथ में एक और जवान … जवान तत्कालीन जिला के कप्तान के विशेष टीम के एक सदस्य का अंगरक्षाक था … दरोगा जी और परिजन के साथ कप्तान के विशेष टीम के सदस्य बोलेरो में बैठे … सफर जारी हुआ रामदायालू के आगे दिल्ली लाइन होटल पर गाड़िया रुकी भोजन के लिए …
पुरे कांड की मॉनिटरिंग जिला के कप्तान कर रहे थे साथ ही ग्रामीण इलाके के एक कोतवाल लड़की पक्ष के हमदर्द थे इस वजह से विशेष टीम के सदस्य के साथ उनका कॉर्डिनेशन था … इस बात की जानकारी दरोगा जी को नहीं था … दरोगा जी ने खाना का ऑडर दे, लघुशंका के बहाने हटे तो विशेष टीम के सदस्य ने पूछा कहाँ जा रहे है … जवाब था आप बैठिये जवान सब है … विशेष टीम के सदस्य को कुछ खटका … लेकिन अपने गुस्से को कंट्रोल किया …
दरोगा जी आगे गए और डॉक्टरी का पढाई कर रहे आरोपी को फोन लगया और बोलै ’ए सुनो एसपी का टीम साथ में है निकल जाओ ‘हम मिलते हैं’ तकनीक का बागडोर विशेष टीम के सदस्य के पास था उसने माजरा समझा और फिर अपने अंगरक्षक को ले कर एक तरफ हो कर टास्क बता दिया … पटना में रेड हुआ लड़का फरार हुआ दूसरे जगह भी रेड हुआ लड़का नहीं मिला … PMCH रोड में दो गाड़ी रुकी थी … सभी फोर्स को उतार दरोगा जी पुलिस गाड़ी से कहे आते हैं बहन से मिल कर … और निकल लिए एक चालक के साथ …
दरसल पटना के गांधी मैदान के पास काली मंदिर के पास लड़के ने कॉल कर बुलाया था ….. विशेष टीम के सदस्य ने उनकी गाड़ी से आगे बढे …. बोलेरो पर लड़की पक्ष के पारिवारिक सदस्य और एक अंगरक्षक को ले कर दरोगा जी से पहले पहुंचे और आरोपी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवक जो उस रात में दरोगा जी से अपने पारासॉनिक मोबाइल से बात कर हे रहा था उसी दौरान उठा लिया … इस बीच दरोगा जी का कॉल आरोपी के मोबाइल पर आता रहा … विशेष टीम ने लड़की को बरामद कर लिया … हलाकि अँधेरा में लड़की बरामदगी के दौरान आरोपी युवक फरार हो गया … लड़की पक्ष के लोग और विशेष शख्स अपने अंगरक्षक के साथ वापस मुजफ्फरपुर आए और बरामदगी की सूचना बड़ा साहब को दे दिया ..
इस बीच कोतवाल ने आइओ को कॉल किया … कोतवाल को भी जानकारी नहीं थी उक्त अपहरण कांड में सकुशल बरामदगी हो गया .. कोतवाल ने फोन कर बताया आइओ को …. लड़की को लेकर अगर नहीं आए तो कल डीआईजी साहब सस्पेंड कर देंगे … दरअसल आरोपी के पास मोबाइल तो था लेकिन उसमे से सीम निकल गया था जिस वजह से आइओ दरोगा को आरोपी से जानकारी नहीं हुई और हैरान परेशान विशेष टीम को कॉल किए ‘हो आप लोग कहाँ चले गए फोर्स छोर कर … बोलेरो लेकर आए हम उसी में चलेंगे … लेकिन तब तक रात के ढाई बज चुके थे बोलेरो गांधी सेतु पर हवा में उड़ रहा था … आइओ फिर महुआ होते हुए दुःखी हो कर लौटे तब तक सुबह कोतवाल ने खबर दिया लड़की बरामद हो गयी है .. लड़का फरार हो गया …. ऐसे कई कहानी आप के सामने हम लाते रहेंगे अनसुनी कहानी के पिटारा से …