मुजफ्फरपुर में महिला दिवस पर महिलाओं का हुआ सम्मान : नीतू केजरीवाल हुई शामिल

pmbnewsweb
5 Min Read
मुजफ्फरपुर में महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ  … इस मौके पर मारवाड़ी समाज की नीतू केजरीवाल ने महिलाओं के सम्मान में हुए कार्यकम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया   …
नीतू केजरीवाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था नारी ही एक परिवार समाज की केंद्र बिंदु है  …
महिलाएं ही अपने गुणों से पुरुषों को भाग्यों का निर्माण हुआ  … नारी के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है  … लेकिन महिला दिवस हर दिन हमारे समाज में है हर कदम पर घर से बाहर तक महिलाओं के बगैर समाज अधूरा है   … मुजफ्फरपुर में महिला दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम से गर्व से सीना चौड़ा हो गया   … नारी सम्मान में हुए कार्यक्रम एक नजर में ये सामने आया  …

अंगना द्वारा बेटी सम्मान समारोह का आयोजन, 83 छात्राओं को सम्मान : नीतू केजरीवाल हुई शामिल 

मुजफ्फरपुर : युग सृजन की महिला इकाई अंगना द्वारा अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस पर आर्य समाज मंदिर सभागार में बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट  योगदान देने वाली 83 छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूर्व महापौर सुरेश कुमार, युग सृजन के चेयरमैन एवं जैतपुर कालेज के प्राचार्य डा. एसके पाल, अंगना की चेयरमैन रितु राज, अंब्रेला की चेयरमैन डा. शकीला अजीम, ऑक्सीजन के चेयरमैन वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, अंगना की निदेशक अलका वर्मा, आभा रंजन, बबली कुमारी, नीतू केजरीवाल, आर्य समाज के मंत्री मनोज कुमार चौधरी, सुनीता हिसारिया, सरोज अग्रवाल, युग सृजन के सचिव रवि कपूर, कोषाध्यक्ष भारत कुमार साहू, अधिकार के निदेशक संजीव कुमार ने छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन अंगना की संयोजक प्रतिभा थापा एवं अनिल शेखावत ने किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है।

डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच के द्वारा शहर की मशहूर महिलाओं को डॉ सच्चिदानंद सिन्हा मातृ शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर शहर के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिन्हा फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अंजना श्रीवास्तव इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती गार्गी श्रीवास्तव जदयू के प्रदेश सचिव श्रीमती पूनम वर्मा समाजसेवी सुमिता प्रकाश भाजपा नेत्री श्रीमती आभा झा  एवं अंजू वर्मा को सम्मानित किया गया इस अवसर पर विचार मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार रोशन प्रधान सचिव अजीत कुमार संदीप कुमार आकाश वर्मा श्यामल श्रीवास्तव राज सिन्हा मधु आशिक कुमार भोला आदि मौजूद रहे
नर्सों ने कहा-महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रसर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलीं-टेक्निकल स्कूल-कॉलेज के साथ ही महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था भी करे सरकार
नर्सिंग क्षेत्र  महिलाओं के लिए ही सर्वोत्तम माना जाता था, क्योंकि  महिलाओं में सेवाभाव, सहनशीलता, श्रेष्ठता, सहानुभूति और कार्यकुशलता जैसे गुण पाए जाते हैं। यह बात भी सत्य है  कि पहले लोग  भ्रांतियों के कारण नहीं चाहते थे कि घर की महिलाएं इस क्षेत्र में आएं। किंतु, बदलते वक्त के साथ सोच में बदलाव आया और अब तो पुरुष भी  नर्सिंग क्षेत्र में आ रहे हैं। नर्सिंग की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने की थी। वर्ष 1859 में सर थॉमस अस्पताल में नाइटेंगल प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना की। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डोरोथी सुंदरलैंड ने पहली बार नर्स दिवस 1974 में 12 मई को नर्सेज डे के रूप में मनाया। नर्सिंग सेवा को भारत और विदेशों में भी एक अच्छा विकल्प मानते हैं। एसकेएमसीएच में कार्यरत नर्स मधुबाला, रंभा कुमारी, पिंकी कुमारी और रेखा भारती ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रसर हो रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा को मजबूत करने के साथ ही टेक्निकल स्कूल-कॉलेज एवं रोजगार की व्यवस्था भी करे सरकार।
Share This Article