‘अनसुनी कहानी’ के पिटारा से निकल रहा है मुजफ्फरपुर में रहे एक कोतवाल की अनसुनी कहानी … कहते हैं पुलिस विभाग में टोटका का काफी महत्व है … जैसे थाना में कोई सामान हाथ से अगर गिर जाए तो उसे पानी से धो प्रणाम कर चूमा जाता है … थाना में गंभीर अपराध मसलन हत्या, लूट, डकैती का नाम शाम या सुबह नहीं लिया जाता है … तय धाराओं में चर्चा होती है ..

मामला मुजफ्फरपुर के चर्चित एक दरोगा जी से जुड़ा है … दरोगा जी अपराध नियंत्रण में अपने पांच पांडव के साथ काफी चर्चित रहे … हँसता चेहरा दबंग अंदाज वाले ये 1994 बैच के दरोगा जी के साथ ऐसा ही एक टोटका साथ चलता है .. तत्कालीन दरोगा जी के थानेदारी के दौरान उनसे जो भी आगंतुक कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिए डिमांड कर दिए, तो तय है उस आगंतुक को उनके कार्यकाल में उसी थाना के हाजत में बंद हो जाना है … हुआ यूँ के एक दरोगा जी के थाना में थानेदारी कार्यकाल में एक इंस्पेक्टर पहुंचे और बोले अरे ** जी गर्मी बहुत है कोल्ड ड्रिंक मंगवाई जरा … वहां एक पत्रकार भी बैठे थे जिसे उस पुरे टोटका एपिसोड की जानकारी थी … पत्रकार अपनी हंसी रोक नहीं सके … कोतवाल को भी हंसी आ गयी …. इंस्पेक्टर साहब ने पूछा काहे … ल …हस रहे हैं … जवाब में ख़ामोशी पत्रकार और दरोगा के बीच … एक दिन ऐसा आया इंस्पेक्टर साहब गिरफ्तार हुए और फिर उसी थाना के हाजत में उन्हें रख जेल भेजा गया … दरोगा जी की दोस्ती ट्रेनिंग काल में लम्बे बाल वाले बैचमेट से काफी अच्छी रही … वहीं दरोगा जी के कार्यकाल में उनके अधीनस्त ट्रेनिंग करने वाले 2009 बैच के दरोगा गायक बढ़िया हैं …