पटना : इंजीनियर ने धनबल पर बनाया पत्नी को मुखिया ‘बेटा को मिली नौकरी ‘खुद बने करोड़ो के स्वामी

pmbnewsweb
2 Min Read
शंभुनाथ सिंह के ठिकानों पर निगरानी के छापेमारी दो करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा  … भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की मुहिम जारी है   …  बिहार के एक और भ्रष्ट सरकारी सेवक के ठिकानों पर छापेमारी में कई खुलासा हुआ है   …  छपरा में आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला परिषद के इंजीनियर शंभुनाथ सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी किया निगरानी ने   …
 जूनियर इंजीनियर पर आय से 2 करोड़ अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है   …. निगरानी ब्यूरो की टीम शनिवार सुबह से ही छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। बताया जाता है कि इस भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर ने अकूत संपत्ति अपने सरकारी सेवा काल में बनाया   … इंजीनियर पर यह भी आरोप है कि इस बार अपनी पत्नी को धनबल के बल पर मुखिया बना दिया। वही अपने बेटे को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाली कराया है। इस केस में बेटा भी अभियुक्त बना है
जानकारी के अनुसार छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावे छपरा स्थित दफ्तर और पैतृक आवास की तलाशी ली गयी । निगरानी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं। पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है। वहीं कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं।
Share This Article