मुजफ्फरपुर मछली मारने के विवाद में फायरिंग – गोलीबारी में दो भाई की मौत ‘आरोपी गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
साहेबगंज थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई और गोलीबारी में खूनी संघर्ष के बीच स्थानीय पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की मौत   … घटना की सूचना पर एसडीपीओ सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची   … मृतक मुकेश सहनी और नरेश सहनी दोनों भाई बताए जा रहे है  … पुलिस ने गोलीबारी कांड के आरोपी मनीष को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है   …
साहेबगंज थाना क्षेत्र के गौड़ा पंचायत के बैरिया गांव में हुए इस विवाद के बारे में पूर्व से स्थानीय पुलिस को जानकारी थी  … स्थानीय भीड़ का आरोप है कि पूर्व में दोनों पक्षों में विवाद था जिसकी सूचना थाना में दी गयी थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया जिसे विवाद का ये रूप लिया और आज एक साथ दो भाई की हत्या से साहेबगंज की धरती खून से लाल हो गया  … पुलिस समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था   ..
आरोपी मनीष गिरफ्तार
एसएसपी घटना स्थल पर पहुँच रहे है   … एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि घटना के बाद एक आरोपी की गिरफ़्तारी कर लिया गया है  .. वहीं दूसरे पक्ष के और लोगों की तलाश की जा रही है   … मौके वारदात पर एसडीपीओ पहुंचे हुए हैं  … इनमे दोनों पक्ष के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है  … पुलिस ये भी जानकारी ले रही है दूसरे पक्ष के कौन कौन लोग घायल हुए है   … परिजन मुख्य गवाह हैं घटना के ऐसे में उनका बयान कलमबंद करते हुए और भी जो आरोपी है उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी  … फिलहाल मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी कर लिया गया है   … पुलिस द्वारा पूर्व में कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि इस मामले में जांच किया जाएगा  … फिलहाल पहली प्राथमिकता है कोई और घायल अगर है तो उसे बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना   …
Share This Article