​मुजफ्फरपुर मिथिलेश सिंह के भाई ब्रजेश की हत्या – ​शराब अदावत या गैंगवार ‘पिछले वर्ष होनी थी हत्या !

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी क्षेत्र के सिरकोहियां गांव में बिहार पुलिस के बर्खास्त सिपाही व होटल संचालक ब्रजेश सिंह की बुधवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई….. हत्या की घटना घर से बुला कर ले जा कर किया गया   … घटना की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने सिरकोहियां गांव निवासी ब्रज किशोर ठाकुर के दरवाजे पर लगी ब्रजेश सिंह की बुलेट बाइक को बरामद किया.वहीं मामले में छानबीन के पश्चात शव बरामद नहीं होने पर एसडीपीओं सरैया राजेश शर्मा को सूचना दी गयी   … सूचना पर पहुंचे एसडीपीओं के नेतृत्व में काफी  खोजबीन के बाद मलंग स्थान चौक के इर्द गिर्द तलाशी लिया गया लेकिन कुछ जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लगी   …
FILE 2016 MITHLESH SINGH AMIT SINGH
ब्रजेश सिंह क्यों रहा चर्चा में ? 
मुजफ्फरपुर में 12 जनवरी 2015 की रात मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रेड लाइट इलाके में AK 47 से चंपारण के अपराधी राम प्रवेश सिंह की हत्या के मामले में नामजद दो अपराधी अमित सिंह और मिथलेश सिंह ने 07 सितम्बर 2016 में तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार के समक्ष किया था आत्मसमर्पण  …. इस कांड में आरोपी रहे अमित सिंह की दिल्ली के दरियागंज इलाके में गैंगवार में हत्या की बात आयी थी सामने  … मिथलेश सिंह फ़िलहाल जेल में बंद है ऐसे में मिथलेश के भाई ब्रजेश सिंह की अब हत्या हो गयी   … ब्रजेश अपने भाई के नाम के साथ काफी चर्चा में जिला में रहा …
बोरा पैक बरामद हुआ शव 
सिरकोहियां स्थित एक विद्यालय के समीप सरसों के खेत से बोरे में रखा हुआ शव बरामद पुलिस ने किया   … पुलिस आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.वहीं मामले में सिरकोहियां निवासी ब्रज किशोर सिंह को हिरासत में ले  कर पूछताछ कर रही है….. मामले में एसडीपीओं राजेश शर्मा ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद एक सरसों के खेत से बोरे में रखा हुआ ब्रजेश सिंह का शव बरामद किया गया है.गन शॉट फायर ऐसा जख्म सिर में दिखा है   …. माना जा सकता है सिर में गोली मार कर हत्या किया गया है    ….
FILE BRAJESH
पुलिस विभाग में रहा है कार्यरत 
मृतक बिहार पुलिस में कार्यरत पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर शिवहर जिला पुलिस बल में कार्यरत था.2015 के आस पास एक पुलिस अफसर के अंगरक्षक रहते विवाद में आने के बाद निलंबित था   …. निलंबन के दौरान ब्रजेश सिंह शराब व्यवसाय व आर्म्स एक्ट के तहत जैतपुर ओपी सहित अन्य थाने में लगभग आधे दर्जन दर्ज मामले में जेल भेजा गया था    …
2020 में होनी थी हत्या 
ब्रजेश सिंह की पिछले वर्ष होनी थी हत्या  … पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कुछ अपराधियों द्वारा पुलिस को जानकारी दिया गया था ब्रजेश सिंह की हत्या करनी थी  … हालांकि उस हत्या की घटना से पूर्व ब्रजेश सिंह खुद एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जिस वजह से उसकी जान बची थी   … हत्या कांड के बाद पुलिस को पूरी जानकारी मिल गयी है हत्या में कौन कौन शामिल थे  … पुलिस अब उन आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है   ..
Share This Article